डीएनडी करेगा गैर-महत्वपूर्ण यात्राओं पर नियंत्रण
औटवा। वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों ने कैनेडियन प्रैस को बताया कि आगामी नियमों के अंतर्गत वे अपनी गैर-महत्वपूर्ण यात्राओं पर रोक लगाएंगे, जिससे आर्थिक संकट से जूझ रहे रक्षा मंत्रालय में कुछ राहत हो सके। इस मिशन के अंतर्गत उन यात्राओं को रोका जाएगा जिसमें कैनेडियन सैनिकों की अधिक आवश्यकता नहीं होती, और उन्हें केवल प्रशिक्षण के तौर पर भेजा जाता हैं, इस प्रकार की कई यात्राएं गत आर्थिक वर्ष के अंतर्गत रखी गई जोकि आगामी 31 मार्च को समाप्त हो जाएगी। इस श्रृंखला में आगामी बचत प्रक्रिया में अधिक संख्या में सेना के ट्रकों और वाहनों को कम किया जाएगा जिससे उनके वहन में होने वाले खर्चे को कम किया जा सके, लेकिन अभी तक रक्षा मंत्रालय द्वारा यह स्पष्ट नहीं किया गया कि यह कटौती कितनी संख्या में होगी, परन्तु उन्होंने यह स्पष्ट किया कि आगामी कुछ दिनों में यह कटौती अवश्य की जाएगी, इसमें कोई दो राय नहीं हैं, लेकिन अधिकारियों द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि यह कटौती देश की सुरक्षा से सर्वोपरि नहीं होगा, सुरक्षा में किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सूत्रों की माने तो इस आर्थिक वर्ष में रक्षा बजट 19.2 बिलीयन डॉलर होने की उम्मीद हैं, जोकि 190 मिलीयन डॉलर बढ़ा हैं, परन्तु इस बार यह खर्चा संयमित होगा, और अतिरिक्त खर्चों पर नियंत्रण लगाएं जाएंगे विशेषतौर पर प्रशिक्षण सेवाओं के लिए सैनिकों पर खर्चा कम किया जाएगा। कैनेडा द्वारा अपने रक्षा बजट को तीन भागों में बांटा गया हैं जिसमें 14.3 बिलीयन डॉलर के पहले भाग को सभी सैन्य गतिविधियों के लिए रखा गया हैं, जबकि 3.5 बिलीयन डॉलर कैपीटल खर्चों जैसे नए सैनिक उपकरणों और नए निर्माण कार्यों पर खर्च के लिए रखा जाएगा, और 1.3 बिलीयन डॉलर का धन नाटो के लिए रखा गया और इसी में अनेक अंतरराष्ट्रीय कार्यों की भी पूर्ति की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार इस बचत के कारण जो धन संचय होगा, उसे विकास कार्यों में निवेश किया जाएगा, अभी रक्षा मंत्रालय द्वारा किसी भी नए धन उगाही की बात नहीं की गई हैं, उनका यही मानना हैं कि नए नियमों के अनुसार ही सैन्य गतिविधियों के लिए धन अर्जित किया जाएगा
Comments are closed.