बजट मतदान में टोरी ने बनाया अपना दवाब

सिटी हॉल। मेयर जॉन टोरी द्वारा आगामी बजट के लिए भारी दबाव बनाने जाने पर काउन्सिलरों को बेहद अचरज महसूस हो रहा हैं, भविष्य की सिटी योजनाओं के लिए वह जनता द्वारा मतदान का प्रस्ताव लाने जा रहे हैं, जिसके कारण उनके सहयोगी काउन्सिलरों को यह कार्य समझ नहीं आ रहा, 2017 बजट के लिए फरवरी में हुई सभा में भी उन्होनें अपने गठबंधन में किसी भी प्रकार की चीट शीट नहीं जारी की। काउन्सिलर क्रिस्टयन वॉन्ग – टैम द्वारा समान लिंग मुद्दे पर पारित प्रस्ताव 26-18 के मतदान से विधानसभा में पास हो गया, जिसके कारण भी टोरी उससे संतुष्ट नजर नहीं आए। काउंलर वॉन्ग बोली कि सिटी समानता के मुद्दे पर हमारे क्षेत्र को शामिल नहीं किया गया हैं, जिसपर हमें बेहद हैरानी हैं। इसके अलावा टोरी द्वारा बिना किसी औपचारिक घोषणा के भारत यात्रा के लिए रवाना होना भी सबको हैरान कर रहा हैं, काउन्सिलरों द्वारा ऐसे कई मुद्दे उठाए गए जिससे टोरी के आगामी बजट कार्यों में संशय पैदा हो रहा है।
You might also like

Comments are closed.