लिबरल बजट में योजनाओं से अधिक नीति दस्तावेज शामिल
औटवा। ट्रुडो सरकार ने अपना केंद्रीय बजट पेश किया, जिसमें योजनाओं से अधिक नीतियों पर ध्यान दिया गया हैं, इस वर्ष के बजट में नीतियां अधिक हैं और निवेश में हाथ खींच लिया गया हैं। लिबरल सरकार के दूसरे आम बजट में उनके एजेंडा में सामाजिक नीतियों पर अधिक ध्यान दिया गया हैं, जिसके अंतर्गत रोजगार सृजन, बाल कल्याण और अफॉर्डेबल हाऊसींग मुख्य मुद्दे हैं। सरकार की मुख्य योजना के अनुसार इस प्रकार के कार्य किए जााएंगे जिससे दुनिया के बदलती आर्थिक स्थितियों के साथ समानता बनाते हुए आगे निकला जा सके। बजट के समय औटवा द्वारा बहुत कम निवेश की बात कहीं गई, सूत्रों के अनुसार देश में अभी विकास की स्थिति को देखकर बहुत निराशा हो रही हैं। लिबरलस पहले से ही इसमें कई बिलयनस डॉलर निवेश कर चुकी हैं। लेकिन इस वर्ष वह ऐसा करने की योजना से बाहर आएगी और नीतियों का विस्तार करेगी। वित्त मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस वर्ष सभी क्षेत्रों में निवेश के स्थान पर कुछ स्थानों पर ही निवेश होगा, परन्तु नीति निर्धारण सभी क्षेत्रों में समान किया जाएगा। इस वर्ष महत्वपूर्ण मुद्दे के तौर पर श्रम विभाग को उन्नत बनाना होगा, जिसमें सरकार द्वारा कैनेडा के भविष्य योजनाओं को उन्नत बनाने के लिए इसके विकास पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। जिसके लिए पिछले हफ्ते जर्मनी में हुई एक बैठक के दौरान वित्तमंत्री बिल मॉरन्यू ने भी कहा था कि हम वैश्वीकरण विरोधी नीतियों से स्वयं को बचाते हुए एक प्रवासी संबंधी नीति लागू करेंगे जिससे पूरी दुनिया के कौशल को कैनेडा के विकास हेतु प्रयोग कर सके। आंतरिक कंजरवेटिव नेता रोना एम्ब्रोस ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि इस वर्ष अत्यधिक कर बढ़ाएं गए हैं जिससे जनता अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भी नहीं भर पाएंगी। न्यू डैमोक्रेटस सांसद एलैक्जेंडर बाउलरिस ने कहा कि अब समय आ गया हैं कि सरकार को अमीरों को लाभ देने वाली योजनाओं को बंद कर देना चाहिए।
Comments are closed.