कैनेडियन्स को न्यूयॉर्क में बाय अमेरिकन पॉलिसी में छूट मिलनी चाहिए
टोरंटो। दो ओंटेरियो कैबीनेट मंत्रियों ने मांग की हैं कि न्यूयॉर्क राज्य द्वारा कैनेडा के विधायकों को बाय अमेरिकन पॉलिसी के अंतर्गत छूट दी जाएं, जिसके कारण दोनों देशों के मध्य होने वाले सीमा विवाद को भी समाप्त किया जा सकता हैं। आर्थिक विकास मंत्री ब्रेड डुगुईड और अंतरराष्ट्रीय उद्योग मंत्री माईकल चैन के मध्य हुई एक वार्ता के दौरान यह मुद्दा उठाया गया, यह वार्ता एलबेनी में हुई, सभा से पूर्व यह भी देखा गया कि इस योजना का कैनेडा की आर्थिक स्थिति पर कितना प्रभाव डालेगी। उन्हें यह भी बताया गया कि इससे कई मिलीयन डॉलर का लाभ होगा, परन्तु न्यूयॉर्क के लिए यह केवल वहीं का लाभ वाली स्थिति बनेगी। डुगुईड ने कहा कि यह संदेश हम उन सभी दोस्तों को देना चाहते हैं जो अमेरिकन जॉबस से जुड़े हुए हैं, इससे उनके मुक्त व्यापार को बढ़ोत्तरी मिलेगी और न्यूयॉर्क राज्य और ओंटेरियो के मध्य एक प्रापण प्रक्रिया का शुभारंभ होगा। गौरतलब हैं कि ओंटेरियो में लगभग 80 प्रतिशत सामग्री न्यूयॉर्क से आती हैं, या मूल्यों में कहा जाएं तो 10 बिलीयन डॉलर से लेकर 12 बिलीयन डॉलर तक का निवेश किया जाता हैं, जिसे बढ़ाकर ओंटेरियो की लिबरल सरकार अगले 12 वर्षों में इसे 160 बिलीयन डॉलर करना चाहती हैं, जो निर्माण में लगेगा। ओंटेरियो की मार्केट में न्यूयॉर्क को सफलता के नए आयाम मिल सकेंगे। गौरतलब हैं कि पॉलिसी 31 मार्च तक पारित हो जाती हैं तो अच्छा हैं और यदि डुगुईड अपने कार्यों में सफल नहीं सके तो ओंटेरियो दूसरे निवेशों की ओर अग्रसर होगी जिससे बाय अमेरिकन पॉलिसी को नुकसान पहुंच सकता हैं। यदि निर्णय ओंटेरियन कंपनियों के विरोध में आता हैं तो हमें उसके लिए कोई अन्य चयन पर भी ध्यान देना होगा, परन्तु अभी तो आगामी समय ही इस बात का निर्णय निकालेगा कि क्या होगा!
Comments are closed.