कंजरवेटिव नेतृत्व उम्मीदवार राजनैतिक विवादों में फंसा
ब्रैम्पटन : ब्रैम्पटन निवासी रॉन छाथा राजनैतिक विवादों में फंस गये हैं, जो कंजरवेटिव पार्टी की सदस्यता के लिए गलत कार्यों में शामिल होने के लिए इस विवाद के लपेटे में आ गए हैं। जबकि उनका स्वयं का कहना हैं कि उसका इस संबंध में कोई लेना-देना नहीं हैं। उन्होंने इस पद के लिए उम्मीदवारी की दौड़ पूरी ईमानदारी से निभाई परन्तु उन्हें फंसाया जा रहा हैं, इस उम्मीदवारी प्रमुख दावेदारों केवीन ओलेरी और मैक्सीम बरनीयर का कहना हैं कि किसी भी आरोपी को इस उम्मीदवारी के लिए नहीं आना चाहिए। उन पर आरोप लगाया गया कि वह इस उम्मीदवारी के लिए भी आगे आएं और उन्होंने इसके लिए अपना मतदान भी प्रयोग किया जोकि गलत हैं। पिछले हफ्ते छाथा ओÓलेरी के प्रचार अभियान में लगे हुए थे, जबकि पार्टी को उनकी सदस्यता पर भी कुछ संशय बना हुआ हैं, जिसकी जांच प्रारंभ कर दी गई हैं। इस प्रकार के संदिग्ध कार्यवाही के उम्मीदवार को पार्टी के अन्य सदस्यों द्वारा हटाएं जाने की मांग तेज हो रही हैं, उनका मानना हैं कि इससे उनकी पार्टी की छवि भी खराब होगी, और उचित जांच तक छाथा को इस अभियान से भी दूर रहने की सलाह दी गई हैं।
Comments are closed.