सही भूमिका हो तो करती हूं बड़े कलाकारों संग काम: दीपा
मुंबई। भारतीय मूल की कनाडाई फिल्मकार दीपा मेहता का कहना है कि वह इस बात में यकीन नहीं रखतीं कि सिर्फ लोगों का ध्यान खींचने के लिए शीर्ष अभिनेताओं को लेकर फिल्में बनाई जाएं। हालांकि दीपा मेहता सुपरस्टार आमिर खान के साथ ‘अर्थ’, प्रीटि जिंटा के साथ ‘हैवेन ऑन अर्थ’ और रणदीप हुड्डा के साथ ‘बीबा ब्वायज’ जैसी फिल्में बना चुकी है, लेकिन उनका कहना है कि वह फिल्म की भूमिका के मुताबिक ही कलाकारों का चयन करती हैं। 66 वर्षीय फिल्म निर्माता दीपा ने कहा, ‘‘मैं उनके साथ तभी काम करती हूं, जब वे फिल्म के किरदार के लिए उपयुक्त हों। उन्होंने कहा, ‘‘जैसे ‘अर्थ’ के लिये आमिर खान उपयुक्त थे, ‘बीबा ब्वायज’ के लिये रणदीप हुड्डा शानदार रहे, ‘हैवेन ऑन अर्थ’ में प्रीटि जिंटा ने अच्छा काम किया और इसीलिये वह फिल्म का हिस्सा बन सके, केवल बड़ा कलाकार होने के कारण उन्हें फिल्मों में नहीं लिया गया।’’ दीपा ने कहा, ‘‘फिल्म में पैसा लगाने वाले लोग कनाडाई हैं और मुझे नहीं लगता कि अपनी फिल्मों के लिये मुझे किसी बड़े कलाकार की जरूरत है या कोई भी फिल्म बड़े कलाकार होने पर ही चलेगी। इस प्रकार से सोचना बंद कीजिये। मेरे अंदर ऐसी कोई बात नहीं है। वह बहुत अच्छे कलाकार हैं, लेकिन मैं उनके साथ काम तभी करती हूं, जब वे किरदार के लिए सही हों।’’ ‘अर्थ’ फिल्म की निर्देशक ने कहा कि उन्हें बॉलीवुड फिल्में अच्छी लगती हैं और उन्हें आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ पसंद आयी।
Comments are closed.