नौसेना के जहाज में मिला 14 टन संदिग्ध कोकीन

टोरेंटो। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय व दक्षिण अमेरिका से आने वाले कैनेडियन रॉयल नैवी जहाज में 14 टन कोकीन मिलने से नशे के तस्करों में हड़कंप मच गया हैं, माना जा रहा हैं कि यह छापा सबसे बड़े नशा विरोधी तस्करी अभियान का एक भाग हैं, जिसने रातों-रात नशे के तस्करों की नींद उड़ा कर रख दी। फॉर्ड हेमीसफैरे में आयोजित प्रैस कॉन्फ्रेन्स में अमेरिकी कॉस्ट गार्ड कैपटन मार्क फेडर ने कहा कि तस्कर यह माल कारीबीन या प्रशांत तक ले जा रहे होंगे, तभी इसे पकड़ लिया गया, यह कोकीन यदि पकड़ी नहीं जाती तो दुनिया में और अधिक हिंसा, भ्रष्टाचार और गलत कार्यों को बढ़ावा मिलता, इसके पकड़े जाने से दुनिया में नशे के तस्करों की कमर ही टूट जाएगी, क्योंकि इतनी बड़ी खेप के पकड़े जाने की संभावना किसी ने भी नहीं जताई। इस खेप को दुनिया के 10 देशों में फैलाने की जानकारी भी अधिकारियों को प्राप्त हुई जिसके कारण इससे संबंधित तस्करों को पकड़ने के लिए इन देशों में धरपकड़ तेज कर दी गई हैं। यह कोई पहली घटना नहीं जब कोई अमेरिका आधारित तस्करी विरोधी कार्यक्रम को अंजाम दिया गया हैं। इससे पूर्व 19 मार्च 2016 को भी बहुत बड़ी अर्थात 360 किलोग्राम कोकीन अधिकारियों के हत्थे चढ़ी थी, जिसे बाद में नष्ट कर दिया गया। यह खेप भी नौसेना के फिशिंग बोट द्वारा अपने गंतव्य ले जाया जा रहा था, जिसे बीच रास्ते में ही पकड़ लिया गया। लेफ्टीनेंट कमांडर टोड बैकॉन ने कहा कि इस प्रकार कैनेडा की नौसेना उपकरणों का प्रयोग तस्करी के लिए किया जाना चिंता का विषय हैं, इसके लिए कड़े बंदोबस्त करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं और जल्द ही इसे पूरे देश की सीमावर्ती क्षेत्रों में लागू कर दिया जाएगा।
You might also like

Comments are closed.