पर्यावरण कैनेडा की रिपोर्ट,उत्सर्जन लक्ष्य में आई कमी

औटवा। पर्यावरण कैनेडा पिछले नवम्बर को आयोजित सभा में कुछ नीतियां बनाई गई, जिससे देश भटक रहा हैं उनके अनुसार 2030 तक देश का लक्ष्य ग्रीन हाऊस गैस उत्सर्जन में कमी लाना था, परन्तु कुछ समय बीतने के पश्चात भी देश का अपना लक्ष्य तो मिला नहीं अपितु इसके अपने लक्ष्य से कहीं अधिक उत्सर्जन की सीमा का खतरा बढ़ गया हैं, जोकि भारी चिंता का विषय हैं, रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि लोगों को इसके लिए जागरुक किया जाएगा और यह योजनाएं 1 नवम्बर, 2016 से जारी कर दी जाएगी। पेमबीना संस्था के निदेशक ईरीन फ्लेनगन ने बताया कि सरकारी जागरुकता में धीमा प्रचार इसका एकमात्र कारण हैं, इसके लिए सरकार को अपना भरसक प्रयास करना होगा। लोगों को समझाना होगा कि यह केवल सरकारी काम नहीं बल्कि लोगों का साझा कार्य है, नेताओं को इस अभियान में जुड़ना होगा, कैनेडा 2030 तक 697 मेगाटन और 790 मेगाटन के ग्रीनहाऊस गैसों के मध्य उत्सर्जन कर लेगा, जिस प्रकार उसका आर्थिक विकास हो रहा हैं, जबकि यह आंकड़ा 523 मेगाटन तक ही सीमित रहना चाहिए था। इसके लिए प्रयास पुन: चालू करने होंगे। वर्तमान कार्बन मूल्यों में कमी करके भी इसे प्राप्त किया जा सकता हैं।
You might also like

Comments are closed.