खतरनाक हो सकता हैं सीट बैल्ट नहीं लगाना : विशेषज्ञ
टोरंटो। हवाई सुरक्षा विशेषज्ञों की राय में प्लेन अधिकारियों द्वारा भी सीट बैल्ट का प्रयोग न करना उनके भविष्य में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ा देगा। ग्रेग मार्शल ने बताया कि आरामदायक यात्रा के लिए अधिकतर लोग सीट बैल्ट का उपयोग उचित नहीं समझते जोकि दीर्घ कालीन समस्याओं को जन्म देता हैं। मार्शल ने आगे कहा कि अधिकतर अधिकारी या तो इसे लगाना भूल जाते हैं या जानबूझकर इसे छोड़ देते हैं परन्तु यह करना उनके स्वास्थ्य के लिए ही उचित नहीं होता, यह समस्या इतनी जल्दी सामने नहीं आती बल्कि अधिक हवाई यात्रा करने वालों के सामने या हवाई प्राधिकरण के कर्मचारियों को इसका पता काफी समय के पश्चात पता चलता हैं। कैनेडा के परिवहन सुरक्षा बोर्ड द्वारा जारी एक रिपोर्ट में यह बताया गया कि दिसम्बर 2015 में शंघाई से टोरंटो आने वाले एयर कैनेडा की एक फ्लाईट में इसी प्रकार सीट बैल्ट न लगाने वाले यात्रियों को और कुछ अधिकारियों को पीठ संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा, बताया गया था कि 21 लोगों को प्लेन में झटका लगने से पीठ में झटका आया या कई लोगों को पीठ का फ्रैक्चर तक हो गया, समय समय पर एयर कैनेडा द्वारा इसके जागरुकता हेतु ज्ञापन जारी किए जाते हैं परन्तु लोगों द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया जाता। जिसका खामियाजा उन्हें आगे चलकर उठाना पड़ता हैं।
Comments are closed.