अमेरिका सीमा विवाद के कारण अमेरिका यात्राएं स्थगित
औटवा। कैनेडियन प्रैस द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले कुछ महीनों में कैनेडियनस द्वारा अमेरिका यात्रा में भारी कमी की गई हैं, जिसका मुख्य कारण डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा प्रतिबंधित नीति अपनाना बताया जा रहा हैं, अमेरिका सीमा पर भी जांच के नए नियमों के कारण स्थानीय कैनेडियनस को सीमा पार में बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही हैं, अमेरिकी अधिकारियों द्वारा जांच के नाम पर स्थानीय लोगों को बहुत परेशान किया जा रहा हैं, विशेष तौर पर वे जो कैनेडा-अमेरिका की सीमा पर रह रहे हैं। आंकड़ों को देखा जाएं तो पिछले कुछ वर्षों में कैनेडा से अमेरिका यात्रा करने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही थी, परन्तु गत जनवरी में डोनाल्ड ट्रम्प की घोषणा के पश्चात यह आकंड़ा गिरावट की ओर बढ़ता ही जा रहा हैं जोकि दोनों देशों के लिए एक चिंता का विषय हैं और दोनों देशों की सरकारों को इस विषय पर जल्द ही कोई सटीक निर्णय लेना होगा अन्यथा यह मतभेद और अधिक बढ़ता चला जाएगा। माना जा रहा हैं कि अभी पिछले दिनों केवल 2600 कैनेडियनस ही अमेरिका में अपने अलग अलग कार्यों के लिए गए, जबकि 2016 में इसी समय के अंतर्गत यह संख्या 3600 से भी अधिक थी। लेकिन कैनेडियन प्रवासी और नागरिक लाईबरटीज एडवोकेटस का मानना हैं कि अभी इतनी जल्दी इस विषय पर कोई टिप्पणी देना जल्दबाजी होगी, हमें कुछ और अधिक समय का इंतजार करना होगा उसके पश्चात ही कोई निर्णय लिया जा सकता हैं। गौरतलब हैं कि ट्रम्प सरकार भी अपने इस निर्णय के कारण अमेरिका में आएं बदलावों की विवेचना कर रही हैं जिसके नए नीति बदलावों के पश्चात ही इसमें बदलावों की घोषणा की जाएगी, जिसका सभी को इंतजार हैं।
Comments are closed.