एनडीपी नेतृत्व उम्मीदवरों ने पॉट पर लिबरल वादे पर की टिप्पणी

मॉन्ट्रीयल। लिबरल सरकार द्वारा मारीजुआना को वैधानिक रुप से पारित करने के वादे पर सवालिया निशान उठाते हुए एनडीपी उम्मीदवारों ने अपनी कड़ी आपत्ति जताई, उनके अनुसार यदि वे सत्ता में आते हैं तो इसे कतई भी पारित नहीं होने देंगे, इससे देश में नशे के व्यापार को और अधिक बढ़ावा मिलेगा। मॉन्ट्रीयल में आयोजित एक चर्चा के दौरान इन उम्मीदवारों ने बताया कि देश में नशे का सबसे अधिक असर युवा पीढ़ी पर हो रहा हैं, आकंड़ों के अनुसार भी इसके सबसे अधिक शिकार युवा हो रहे हैं। गौरतलब हैं कि टॉम मलकेयर के स्थान पर एनडीपी पार्टी के नेतृत्व की दौड़ में शामिल चार में से एक उम्मीदवार बी.सी.सांसद पीटर जुलीयन का कहना हैं कि केंद्र सरकार द्वारा 2015 के अपने चुनावी प्रचार में किए वादों को निभाने में अभी तक असफल रही, उन्होंने अपने निजी लाभ के लिए मारीजुआना को वैधानिक रुप से पारित करने की बात कहीं थी, जिसे वे अभी तक स्वीकृति नहीं दिला पाई और न ही भविष्य में दिलवा पाईंगी। क्योंकि यह पूर्ण 3प से स्पष्ट हो गया हैं कि मारीजुआना एक प्रकार का नशीला पदार्थ हैं जिसका अत्यधिक सेवन प्रत्येक व्यक्ति को नुकसान पहुंचाता हैं। ज्ञात हो कि सीबीसी द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार लिबरल द्वारा मारीजुआना को वैधानिक रुप आगामी अप्रैल और अगले वर्ष 1 जुलाई तक कर दिया जाएगा। जुलीयन ने आगे कहा कि यदि मारीजुआना को वैधानिक किया जाता हैं तो यह देश के लिए नुकसान देह साबित होगा। लिबरल ने अपने निजी स्वार्थ के लिए लाखों युवाओं को लुभाने हेतु यह वादा किया, परन्तु इससे देश का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा, इस पर कोई विचार नहीं किया गया।
You might also like

Comments are closed.