ओंटेरियो वासियों का सबसे महत्वपूर्ण विषय बना हाईड्रो कीमतों में की : पोलिंग

टोरंटो। ओंटेरियो सरकार द्वारा कराई गई पोलिंग से यह स्पष्ट हुआ कि पिछले 10 माह में लोगों द्वारा जिस विषय पर सबसे अधिक चर्चा की गई वह विषय था हाईड्रो कीमतों में भारी कमी का। इसके कारण उपजे विवादों से लिबरल सरकार हमेशा ही सुर्खियों में रही। गौरतलब हैं कि 2013 से 2016 तक की सरकारों द्वारा हाइड्रो कीमतों में केवल ईजाफा ही किया गया, जिसमें भारी छूट के लिए लिबरल सरकार द्वारा समय समय पर घोषणाएं तो कर दी गई हैं, परन्तु अभी तक उस विषय पर बहुत अधिक कार्य नहीं हुआ। इससे पूर्व दिसम्बर 2013 में करवाई गई पोलिंग के पश्चात हाइड्रो कीमतें सबसे बुरे दौर से गुजर रही हैं, और लोग बढ़ी हुई बिजली की कीमतों से बेहद ही हताश और निराश हो रहे थे। परन्तु पिछले आम चुनावों के पश्चात नवम्बर 2015 के बीत जाने पर लोगों को उम्मीद जगी कि इन कीमतों में कमी आएगी। परन्तु ऐसा नहीं हुआ, इस विषय पर नया मुद्दा यह उठाया गया कि आर्थिक अस्थिरता के कारण सरकार इसका एक भाग बेचेगी जिससे हाइड्रो वन की देयताएं चुकाई जा सकें और शेष राशि से अन्य निर्माण कार्यों में निवेश किया जा सके। जिसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी भी कर ली और इसके 13 प्रतिशत लोगों की रजामंदी भी शामिल की गई, परन्तु जनवरी 2016 के पश्चात से इस क्षेत्र में कुछ अलग कार्यवाही होने लगी, लोगों का मुख्य विषय यह बनने लगा, विपक्षियों द्वारा इस कटौती को एक चुनावी फंडे का नाम दिया गया, जबकि कुछ विशेषज्ञों का मानना था कि सरकार द्वारा सही समय पर सही कदम उठाया गया, इस कटौती को पूरा करने के लिए सरकार अपना भरसक प्रयास कर रही हैं, इसमें उनकी साख दाव पर लगी हैं।
You might also like

Comments are closed.