टोरी ने स्कारबरो सबवै बढ़ोत्तरी का बचाव किया
टोरंटो। मेयर जॉन टोरी स्कारबरो सबवै बढ़ोत्तरी के मुद्दे पर उठे विवादों का पुन: बचाव करते नजर आएं, गत दिनों स्कारबरो बिजनेस एसोसिएशन द्वारा आयोजित लंच में बोलते हुए टोरी ने कहा कि हमें जनता को सुविधाएं देने के लिए सदैव आगे रहना होगा, जिसके लिए मजबूत परिवहन साधनों से ही इसका प्रबंध हो सकेगा। टोरी ने आगे कहा कि हमेशा यह मुद्दा कहीं पीछे रह जाता हैं क्योंकि प्रत्येक चर्चा के दौरान काउन्सिलरों द्वारा इस योजना को लौटा दिया जाता हैं, जिसके लिए आगामी कार्यों पर चर्चा होकर यह मुद्दा पीछे छूट जाता हैं, परन्तु इस बार इसे पूर्ण करने का लक्ष्य बनाना होगा जिसके लिए हमें आर्थिक अस्थिरता का भी सामना करना पड़े तो कभी पीछे नहीं हट सकते। इस सबवै बढ़ोत्तरी की लागत 2013 में 2 बिलीयन डॉलर से 3.35 बिलीयन डॉलर होगी। जिसके प्रोत्साहन हेतु परिवहन एडवोकेटस द्वारा कुुछ सदस्यों के काउन्सिल को आमंत्रित भी किया गया और पिछली लाईट रेल योजना पर कार्य करने के लिए योजना तैयार की गई, टोरी ने दृढ़ता से कहा कि मुझे पूर्ण आशा हैं कि हम इस बार इससे पीछे नहीं हट सकते, यह चैथी बार इस योजना का अनावरण होगा और अबकी बार हम इससे पीछे नहीं होंगे, हम सभी बाधाओं को पार करते हुए आगे बढ़ेगे और बढ़ते जाएंगे। इस बार इस योजना को स्कारबरो-ब्लर-डैनफॉथ्र सबवै से बढ़ाते हुए और स्कारबरो पूर्व एलआरटी तक किया जाएगा। इन परियोजनाओं पर प्रारंभिक कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैं। जिसे आगे बढ़ाने के लिए संबंधित अधिकारियों की स्वीकृति मिलनी बहुत आवश्यक हैं, उसके पश्चात ही इस विषय पर कोई संबंधित कार्य हो सकेगा।
Comments are closed.