ऑटो क्षेत्र में घोषणाएं

प्रधानमंत्री ट्रुडो कहा, ओंटेरियों में ए.आई. पर दिया जाएगा विशेष ध्यान

विंडसर/ओंटेरियो। जस्टीन ट्रुडो के अपने पोस्ट-बजट प्रचार अभियान के दौरान ओंटेरियो के औद्योगिक क्षेत्रों की राय ली गई। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री की घोषणाओं में बताया गया कि कैनेडा के ऑटो क्षेत्र में बढ़ोत्तरी के लिए शोध कार्यों में मदद दी जाएगी। इस सभा में ट्रुडो के साथ ओंटेरियो की प्रीमियर कैथलीन वीन भी उपस्थित होगी। इससे एक दिन पूर्व प्रधानमंत्री मैगना इंटरनेशनल का दौरा करने पहुंचे, बजट प्रचार के अंतिम सप्ताह होने के कारण बजट की गतिविधियां बढ़ गई हैं। वीन और वित्तमंत्री बिल मॉरन्यू ने कहा कि वेक्टर संस्था में भी भ्रमण के लिए गए, जहां उन्होंने नए अंतरराष्ट्रीय हब का निरीक्षण भी किया। पिछले वर्ष के श्रम समझौतों पर ऑटो कंपनियों ने ओंटेरियो और औटवा से इस विषय पर गहन चर्चा की ओर दोनों स्थानों पर आर्थिक अस्थिरता के बावजूद निवेश के लिए मद बनाया गया। ज्ञात हो कि इस क्षेत्र में 125,000 लोग कार्यरत हैं, केंद्र सरकार द्वारा इस क्षेत्र में विकास हेतु ‘व्यापारिक शोधÓ अभियान प्रारंभ किया जाएगा, जिसमें ऑटोमोटिव इनोवेशन फंड और ऑटोमोटिव सप्लायर इनोवेशन प्रोग्राम आरंभ किए जाएंगे, इसके अंतर्गत ही औटवा अपने वर्तमान ऑटोमोटिव इनोवशन फंड में बदलाव लाएगा। आगामी बजट में सरकार द्वारा इस क्षेत्र के विकास हेतु दो ऑटो प्रोग्राम को पारित किया जा रहा हैं, जिसके अंतर्गत अगले पांच वर्षों में इस क्षेत्र में 1.26 बिलीयन डॉलर आवंटित किए जाएंगे, इसका मुख्य उद्देश्य यही होगा कि कैनेडा में मौजूद ए.आई. विशेषज्ञों को इसमें शामिल किया जाएगा। शोध व आर्थिक विकास मंत्री बेन्स ने कहा कि आगामी कुछ समय में कैनेडा ऑटो क्षेत्र में अग्रणी होना चाहता हैं, जिसके लिए वह प्रयासरत हैं, और इसकी पूर्ति के लिए वह आगामी दिनों में इसमे 1 बिलीयन डॉलर तक का निवेश करेगा जिससे रोजगार और विकसित उपकरणों का सृजन हो सके।
You might also like

Comments are closed.