कोलंबिया में सातवां स्कूल खोलेंगी गायिका शकीरा
लॉस एंजिलिस। कोलंबियाई मूल की गायिका शकीरा अपने गृहनगर बैरेंक्विला में एक और स्कूल खोल रही हैं। बिलबोर्ड की खबर के मुताबिक ‘हिप्स डोंट लाय’ की गायिका शकीरा ने वर्ष 1997 में पाइस डेसकालजोस (बेयरफुट) फाउंडेशन की स्थापना की थी और अब तक वह कोलंबिया में छह स्कूल खोल चुकी हैं। साल 2019 तक यह नया स्कूल खुल जाएगा।गायिका के एक बयान के मुताबिक, ‘‘जब हमने 20 साल पहले कोलंबिया में स्कूल खोलना शुरू किया था तो हमने इसके लिए दूर-दराज के इलाकों को चुना। उन इलाकों में न तो बुनियादी ढ़ांचा उपलब्ध था, न सड़क और न ही पीने योग्य पानी।’’ बयान में कहा गया, ‘‘हमने उन जगहों पर स्कूल खोले, जहां तक सरकार नहीं पहुंची थी और हजारों बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल करने से वंचित थे। इन जगहों पर तत्काल बदलाव देखने को मिला और रोजगार पैदा हुए, कुपोषण कम हुआ और छात्रों ने शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया।’’ पिछले साल दिसंबर में शकीरा के एक स्कूल को देश का नबंर वन पब्लिक स्कूल घोषित किया गया था।
Comments are closed.