सीरिया के राष्ट्रपति असद राजनीतिक हकीकत हैं: अमेरिका
वाशिंगटन। अमेरिका ने कहा है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद राजनीतिक हकीकत हैं और ट्रंप प्रशासन की उच्च प्राथमिकता युद्ध प्रभावित इस देश में इस्लामिक स्टेट आतंकवादियों को शिकस्त देना है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘असद के संबंध में, एक राजनीतिक हकीकत है जिसे जिस जगह हम हैं हमें स्वीकार करने की जरूरत है।’’ स्पाइसर की यह टिप्पणी अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली के इन संकेतों के बाद आई है कि असद को हटाना अब अमेरिका की प्राथमिकता नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले प्रशासन के दौरान हमने असद को ले कर अनेक अवसर गंवाए हैं। मेरा मानना है कि संरा राजदूत हेली और विदेश मंत्री टिलरसन ने शुक्रवार को जो बयान दिए थे वह हकीकत को दर्शाते हैं। स्पाइसर ने कहा, ‘‘हमारे पास एक अवसर है और अब हमें पूरा ध्यान आईएस को शिकस्त देने में लगाना चाहिए। सीरिया और इराक में अमेरिका की गहन प्राथमिकतांए हैं और हमने स्पष्ट किया है कि आतंकवाद का विरोध, खासतौर पर आईएस को हराना उन प्राथमिकताओं में अग्रणी है।’’ एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा था कि ट्रंप तीन अप्रैल को मिस्र और पांच अप्रैल को जॉर्डन के नेताओं से व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे और इस दौरान सीरिया का मुद्दा अहम मुद्दों में से एक होगा। इस बीच रिपब्लिकन पार्टी के वरिष्ठ सांसद जॉन मैक्केन ने सीरिया पर ट्रंप प्रशासन के लक्ष्य में बदलाव पर नाखुशी जताई है। उन्होंने कहा कि यह सुझाव की असद सत्ता में बने रह सकते हैं रणनीति में बदलाव को दर्शाता है क्योंकि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि असद को जाना होगा। उन्होंने हिदायत दी कि इस संबंध में प्रशासन का बयान आईएस के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका के सच्चे सहयोगियों और साझेदारों को भय में डाल सकता है।
Comments are closed.