महिलाएं कुपोषण की शिकार: कुलस्ते
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि देश में स्वच्छता व सफाई के प्रति सभी नागरिकों को जागरूक होना होगा। उन्होंने दावा किया कि देश में नौ करोड़ महिलाएं कुपोषण की शिकार हैं, जिनका इलाज चल रहा है। कुलस्ते बुधवार को गांव उपैड़ा में स्थित यदुवंशी विद्यापीठ में आयोजित एक विचार गोष्ठी में अपने विचार रख रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में अधिकांश बीमारियों की जड़ गंदगी है और लोग यदि सफाई का विशेष ध्यान रखें तो बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में स्वच्छता व सफाई का अभियान चलाकर पूरे देश को स्वस्थ बनाने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री के इस विजन को मुख्यमंत्री योगी ने पूरा करने का काम शुरू कर दिया है। इस सरकार से पहले लखनऊ के सचिवालय में गंदगी पसरी रहती थी। सरकारी कार्यालयों में पान, गुटखा, सिगरेट आदि पर पाबंदी लगा दी गई है जिसका असर देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब विकास की गंगा बहेगी और भ्रष्टाचार तथा अपराधीकरण पर लगाम लगेगी।
Comments are closed.