टोरंटो की निर्माण योजनाओं के लिए फंड जुटाएं : टोरी 

टोरंटो। मेयर जॉन टोरी ने काउन्सिलरों से आर्थिक दबाव को कम करने के लिए आगे आने को कहा, उन्होंने बताया कि आगामी बजट में मुख्य निर्माण योजनाओं को पूरा करने के लिए धन हेतु प्रांत पर बहुत अधिक दबाव बना हुआ हैं, जिसे एमपीपी के सहयोग से ही पूर्ण किया जा सकेगा। इस कार्य हेतु सिटी काउन्सिल ने सभी 44 सदस्यों को पत्र द्वारा सूचित किया हैं, जिसमें उन्होंनें कहा कि केवल मौखिक प्रयासों से यह आवश्यकता पूर्ण नहीं होगी, इसके लिए सभी प्रकार के प्रयत्न करने आवश्यक हैं, उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि सिटी में मुख्य निर्माण योजनाओं के लिए सरकार अपने वादों को पूर्ण करने के लिए नगरपालिकाओं के साथ अगले 11 वर्षों में 20.1 बिलीयन डॉलर का निवेश करेगी। जोकि विशेषतौर पर सार्वजनिक परिवहन कार्यों में किया जाएगा। टोरी ने अपने पत्र में आगे लिखा कि हमें केवल केंद्र सरकार के सहयोग पर ही नहीं निर्भर रहना होगा। बल्कि अपने प्रयासों को भी जारी रखना होगा जिससे किसी भी प्रकार से हम इस अवसर को नहीं खो सके, इसके लिए हमें आपके मदद की आवश्यकता हैं। आप सभी के सहयोग से हम यह प्रयास सफल कर सकेंगे। सिटी स्टाफ  को आशा हैं कि टोरंटो द्वारा 5 बिलीयन डॉलर की प्राप्ति हो सकती हैं जिसमें सरकार द्वारा 660 मिलीयन डॉलर के सहयोग की घोषणा स्कारबरो सबवै के लिए की गई थी। पत्र द्वारा टोरी ने भविष्य की योजनाओं को पूर्ण करने के लिए हरसंभव प्रयास को दोहराते हुए कहा कि केंद्र सरकार और नगरपालिका द्वारा मिलकर ओंटेरियो सरकार को सहयोग दिया जाएं तो अवश्य ही हम सभी लक्ष्यों की प्राप्ति कर सकेंगे।
You might also like

Comments are closed.