कैथलीन वीन ने न्यूयॉर्क के फैसले का किया स्वागत  

टोरंटो। ओंटेरियो प्रीमियर कैथलीन वीन ने न्यूयॉर्क के उस फैसले का तहेदिल से स्वागत किया जिसमें उन्होंने अमेरिकी क्रय प्रस्तावों को स्वीकार करने से मना कर दिया हैं, राज्यपाल एन्ड्रू कुकॉमो के अनुसार हमें अमेरिका के साथ साथ अन्य देशों की नीतियों को भी ध्यान देना होगा,   अमेरिका पर आरोप लगाया कि वह दक्षिण कोरिया में अपना औपनिवेशिक शासन स्थापित करने का प्रयास कर रहा है। सत्तारूढ़ कोरियन वर्कर्स पार्टी के आधिकारिक समाचार पत्र रोडोंग सिन्मुन के अनुसार, अमेरिका, दक्षिण कोरिया में रूढ़ीवादी शासन के पतन और प्रगतिशील सुधार समर्थक बलों द्वारा शासन में बदलाव की बढ़ती संभावनाओं से नाखुश है। सच्चाई स्पष्ट है कि न्यूयॉर्क में अपना औपनिवेशिक शासन स्थापित करने की अमेरिका की हसरत में कोई बदलाव नहीं आया है और  जनता की आजादी की इच्छा का दमन करने के लिए वह और भी शातिर तथा धूर्त तरीकों का प्रयोग कर रहा है।  जिस औपनिवेशिक शासन ने कोरिया के क्षेत्र और समरूप कोरियाई देश को दो भागों में विभाजित कर दिया और कोरियाई जनता को असहनीय तकलीफ दी उसका उत्तर, दक्षिण और विदेशों में बसे कोरियाइयों के एकजुट संघर्ष से पतन होकर रहेगा।  उल्लेखनीय है कि  अमेरिकी बदलावों का प्रभाव पूरी दुनिया में पड़ रहा हैं, जिसके कारण उसके पड़ोसी देश प्रभावित हो रहे हैं।
You might also like

Comments are closed.