टोरंटो। ग्रेटर टोरंटो क्षेत्र में अपनी कारपूलींग सेवा के पश्चात अब उबर द्वारा कैनेडा के अन्य शहरों में भी इस सेवा को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा हैं। उबर द्वारा की गई घोषणा में बताया गया कि शीघ्र ही यह सेवा स्कारबरो और ब्रैम्पटन में भी प्रारंभ कि जाएंगी। उबर ओंटेरियो के महाप्रबंधक शैलडनर मक्कॉमिक ने कहा कि इस सेवा के आरंभ से उन लोगों को बहुत लाभ होगा जहां वाहनों की आवाजाही बहुत कम होती हैं, ऐसे में वहां के लोग परिवहन सेवा कम होने के कारण बहुत परेशान रहते हैं। उबर ने बताया कि उबरपूल ट्रीपस में 5 डॉलर का प्रस्ताव दिया जाएगा जिसमें ब्रैम्पटन गो स्टेशन तक उन्हें पहुंचाया जाएगा इसके अलावा यही सेवा माउन्ट प्लेसेंट गो स्टेशन, स्कारबरो गो स्टेशन और टोरंटो में केनैडी स्टेशन तक यह कार्य होगा। उबर पूल द्वारा अपने ग्राहकों को कम कीमत में अच्छी सेवा देने का वादा किया जाता हैं, और उसी श्रेणी में यह सेवा आरंभ की गई हैं। उन्होंने आगे कहा कि अभी हमारी सेवा का 20 प्रतिशत भाग कारपूलींग के लिए प्रयोग किया जाएगा।
Comments are closed.