ऑटो इंश्योरेंस प्रणाली से लोगों पर पड़ेगा गहरा प्रभाव
टोरंटो। ओंटेरियो में ऑटो इंश्योरेंस पूरे देश में सबसे अधिक हैं, जबकि एक रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि यहां दुर्घटनाओं का स्तर भी बहुत कम हैं, ओंटेरियो के ऑटो इंश्योरेंस सलाहकार इंश्योरेंस प्रणाली के सलाहकार डेविड मार्शल द्वारा तैयार रिपोर्ट में कहा गया ओंटेरियो में ऑटोमोबाईल दुर्घटनाओं में यह देखना होगा कि उसकी गंभीरता कितनी हैं, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में इसमें गिरावट देखी गई हैं, इस कारण से इसके दावों में भी कमी आई और लोगों को अधिक मुआवजा मिल पा रहा हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि ओंटेरियो में औसतन प्रीमियम 1,458 डॉलर हैं, जोकि अन्य कैनेडियन क्षेत्रों की तुलना में 55 प्रतिशत अधिक हैं, रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि यदि औसतन कैनेडियन ड्राइवर बचत के रुप में 930 डॉलर बचाएं तो एक साल में 4 बिलीयन डॉलर तक या कुल राशि का 40 प्रतिशत तक बच सकेगा। मार्शल ने अपनी रिपोर्ट में यह भी लिखा कि समस्या इस बात की हैं कि इंश्योरेंस कंपनियां इसका का लाभ बढ़ा नहीं सकते या दावाकर्त्ता या लॉयर्स के व्यवहार पर टिका रहता हैं। ओंटेरियो दोनों पक्षों को लाभ पहुंचाना चाहता हैं, इसमें स्पष्ट कार्यक्रम द्वारा ही निर्णय लिया जा सकेगा इस प्रणाली में सबसे अधिक समस्या दावा पेश करने पर नकदी होगी जोकि कंपनियां बेहद कम प्रावधानित करवाता हैं। मार्शल के सिफारिश में कम नकदी को बढ़ावा दिया जा रहा हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार सभी स्टेकहोल्डरों के साथ चर्चा की जाएगी और उनकी सिफारिशों के पश्चात ही कोई निर्णय लिया जाएगा। कंपनियों के अनुसार वर्तमान समय में भी इस इंश्योरेंस प्रणाली में निम्नतम प्रिमीयम लेते हुए अधिकतम ब्याज दिया जा रहा हैं। जिससे इस प्रणाली को बढ़ावा मिलेगा।
Comments are closed.