स्थानीय हाऊसिंग मार्केट के लिए शीघ्र होगी कार्यवाही
टोरंटो। सरकार के तीनों स्तरों के प्रमुखों ने यह वादा किया हैं कि वे लोग शीघ्र ही ठंडे पडे हाऊसींग मार्केट में जान डालने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। इसके लिए यहां आने वाले व्यवधानों को दूर किया जाएगा। गौरतलब हैं कि केंद्रीय वित्तमंत्री बिल मॉरन्यू, ओंटेरियो के वित्तमंत्री चार्ल्स सोसा और मेयर जॉन टोरी ने इसी विषय पर कोई हल निकालने के लिए एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान मेयर जॉन टोरी ने कहा कि हमारे पास भी कोई सिलवर बुलेट नहीं हैं, जो इस समस्या का हल निकाल सकें, इसके सभी पहलुओं पर गौर किया जाएगा, टोरी ने आगे कहा कि हम उसी देश को सफल मान सकते हैं जहां लोगों को अफॉर्डेबल हाउसिंग समय पर मिले, लेकिन ऐसा होना वास्तविक नहीं लगता, इसके लिए सुचारु योजनाएं बनानी होगी। मॉरन्यू ने अपने संबोधन में कहा कि सबसे पहले हमें खरीददारों को नियंत्रण में करना होगा, तभी आगे की कार्यवाही पर काम हो सकेंगा। अल्पावधि योजनाओं से इसमें व्यवधान आते रहेंगे इसे रोकना होगा। जबकि दूसरी ओर चार्ल्स सोसा ने कहा कि हमें सभी पहलुओं पर गौर करना होगा तभी कार्य संभव हो सकेंगें। यहां सारा खेल मांग और पूर्ति का हैं, लेकिन इसके लिए हमें केवल मापन पर नहीं अपितु वास्तविक रुपरेखा पर भी ध्यान देना होगा तभी कार्यवाही अपना काम कर सकेगी और आज के समय में यदि कोई युवा अपने लिए घर ढूंढे तो वह खरीद नहीं पाएगा। इसकी उचित कार्यवाही के लिए कार्य प्रगति पर हैं और शीघ्र ही कोई न कोई निर्णय की घोषणा की जाएगी।
Comments are closed.