आने वाले समय में कैनेडियन्स अपने वैश्विक व्यापार में देगा पांच सूत्री कार्यक्रम को अंजाम
टोरंटो। इस हफ्ते कैनेडियनस बिजनेस को इस पांच प्रकार से नजर रखी जाएगी। कारोलयन वीकीन्स ने अपने संबोधन में कहा कि आज केवल श्रम शक्ति की आवश्यकता नहीं होगी। इसके लिए और अधिक ध्यान की आवश्यकता हो गई हैं। सबसे पहले कैनेडियन रियल स्टेट में होने वाली उथल पुथल को रोकना होगा, इसके लिए कैनेडियन रियल स्टेट एसोसिएशन की मदद द्वारा इस काबू पाया जा सकेगा। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि टेलीकम्युनिकेशन क्षेत्र में भी स्थिति बहुत खराब चल रहीं, इसे उबारने के लिए सरकार समय-समय नीतियों में बदलाव ला रही हैं और इस क्षेत्र को बचाने की सोच रही हैें। अगला कदम सरकार कैनाबिस के लिए उठाने वाली हैं जिसकी वैधानिक होते ही देश की आमदनी में अच्छा इजाफा होगा। इसके अलावा भी सरकार द्वारा अन्य लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अनेक उपाय दिए हेैं।
Comments are closed.