निर्माणाधीन भवन में क्रेन पर चढ़ी महिला, फायर कर्मचारियों ने बचाया

टोरंटो। पुलिस सूत्रों के अनुसार एक 23 वर्षीय महिला सिटी के डाऊनटाउन पर निर्माणाधीन भवन के निकट खड़े क्रेन पर चढ़ गई, और वहां से छलांग लगाने की मंशा जाहिर करने लगी, तभी आसपास के इलाके में अफरातफरी मची और उन्होंने तुरंत पुलिस को कॉल किया जिसके पश्चात उसे नीचे उतार लिया गया, और फिलहाल वह जेल में हैं। बताया जा रहा हैं कि इस महिला पर 6 अन्य आरोप भी लगाए गए हैं, इसके कारण दो पुलिस अधिकारियों के प्राण संकट में पड़ सकते थे, आसपास के लोगों ने पुलिस को सुबह सवेरे प्रात: 4 बजे फोन पर बताया कि एक महिला क्रेन की सबसे अधिक ऊंचाई पर चढ़ी हुई हैं और चीख रही हैं, जिसे किसी प्रकार से नीचे उतारा गया और गिरफ्तार कर लिया गया हैं।  टोरंटो फायर के प्रमुख मैथ्यू पेग ने पत्रकारों को बताया कि हमारे सभी कर्मचारी प्रशिक्षित हैं, और वे अपना पूरा काम बखूबी जानते हैं, उन्होंने बताया कि सबसे पहले हमने महिला को शांत किया उसके पश्चात उसे नीचे उतरने के लिए मना लिया। इसके लिए हमें बहुत सी रस्सीयों का प्रयोग भी करना पड़ा और बंदरों की भांति कभी कहीं लटकना पड़ा तो कभी कहीं। परन्तु प्रसन्नता इस बात की हैं कि महिला को बचा लिया गया।
You might also like

Comments are closed.