सिख समुदाय से पहचान बनी ब्रैम्पटन की
सिख ऐतिहासिक माह के दौरान कुछ सिख सदस्यों को किया गया सम्मानित
ब्रैम्पटन। सिख समुदाय को आज किसी पहचान की आवश्यकता नहीं हैं, उनके कारण यूं तो पूरे कैनेडा को एक नई पहचान मिली हैं, परन्तु ब्रैम्पटन में उनका योगदान सराहनीय रहा हैं, आज उनके अतुल्यनीय योगदान के कारण ब्रैम्पटन का नाम पूरी दुनिया में जाना जाता हैं, ऐसे लोगों को सम्मान देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में निर्माण और सामुदायिक मंत्री अमरजीत सोही, मेयर लिंडा जैफरी और ब्रैम्पटन काउन्सिल के अन्य वरिष्ठ सदस्य मौजूद हुए, जिन्होंने सिख ऐतिहासिक माह अप्रैल में स्थानीय सिख सदस्यों को स्मरण चिन्ह देकर सम्मानित किया, जिन्होंने समाज में अद्वितीय कार्य किया, कार्यक्रम ब्रैम्पटन सिटी हॉल आर्टीयम, 2 वैलींगटन सेंट. डब्ल्यू में हुआ जो सायं 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक चला। मेयर लिंडा जैफरी ने अपने संबोधन में कहा कि कैनेडा निर्माण को 150 वर्ष पूर्ण हो गए हैं, जबसे कैनेडा के साथ सिखों ने जुड़कर उसे आज दुनिया के पटल पर एक नया नाम ही दे दिया जिसके लिए उनका तहेदिल से अभिनंदन।
इस समारोह में सभी कार्य समय समय पर भली भांति पूर्ण किए गए। इस वर्ष सम्मानित होने वाले सौभाग्यशाली निम्न थे:
– अवतार कौर औजला: ब्रैम्पटन साऊथ एशियन सिटी काउन्सिल जो अपने पद पर 2000-2003 तक रहे।
– बिक्रमजीत सिंह गिल: इंडियाना में बाल स्टेट यूनिवर्सिटी पर 1 एनसीएए डिवीजन में अपना कैरियर प्रारंभ करने वाले ब्रैम्पटन निवासी।
– हरवींद्र कौर बजवा: सी-एसएएसआईएल के संस्थापक और डिसेबलीटी राईटस एडवोकेटस, अनुदान संचयक।
– मनवींद्र सिंह सहोता: ब्रैम्पटन का प्रख्यात बास्केट बॉल खिलाड़ी, जिन्होंने पूरे उत्तरी अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एनसीएए पूरा किया।
Comments are closed.