जॉन टोरी ने कैथलीन वीन से लगाई गुहार, प्रांत की आर्थिक सहायता के लिए आएं आगे
मेयर जॉन टोरी प्रीमियर कैथलीन वीन और टोरंटो के प्रतिनिधियों को विनती रुपी सूचना में यह कहा कि अब समय आ गया हैं, जब प्रांत को आर्थिक मदद की जाएं, जिससे आधारभूत समस्याओं को शीघ्र से शीघ्र हल किया जा सके। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया हैं, टोरंटो के लिए सभी को मिलकर कुछ करें। टोरंटो में उनके कार्यालय कर्मचारियों का भी मानना हैं कि सरकार को इस प्रस्तावना पर शीघ्रता से खंडित करें। ओंटेरियो सरकार द्वारा अपने स्थाई निवास समस्याओं के लिए सभी लोग मिलकर 1.73 बिलीयन डॉलर जुटाएंगे। गत 1968 में ईटोबोकॉक द्वारा पड़ोसी पूर्व से ही इसके तैयारी में जुट हैं, अपने संबोधन में कहा कि इस समस्या का हल लोग स्वयं मिलकर निकालेगें, संबोधन से पूर्व वह चर्च में गए और बताया कि मरम्मत से पूर्व बहुत सी कार्यवाही होना भी बहुत आवश्यक हैं। टोरी ने आगे कहा कि प्रांत की दूसरी मुख्य समस्या जल की हैं, यहां पीने के पानी का स्तर दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा हैं, जिसे उठाने के लिए बहुत से कार्य पूर्ववत करने पड़ेगें, उसके पश्चात ही उन कार्यों की व्यवस्था अधिक सुचारु रुप से हो सकेगी। टोरंटो कम्युनिटी हाऊसींग कॉर्प. अधिकारियों की रिपोर्ट के अनुसार 1000 ईकाईयों को आर्थिक तंगी के कारण बंद करना पड़ा, यदि हम मरम्मत में अधिक पैसा खर्च करेंगे तो हमारे पास सुरक्षित धन भी नहीं बच पाएंगा। पिछले वर्ष आर्थिक बजट में केवल 350 मिलीयन डॉलर की आर्थिक सहायता को मंजूरी दी गई, परन्तु इस वर्ष इसमें इजाफा करना ही एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए। जिससे सभी को लाभ मिल सकेंगा।
Comments are closed.