असाधारण पशुओं-जू समस्याओं पर आरंभ की जाएगी लोगो की परामर्श नीति
कैनेडा के अधिकतर शहर अपने दुर्लभ पशुओं की रक्षा करने में अक्षम सिद्ध हो रहे हैं। सूत्रों के अनुसार प्रतिबंद्धित जानवरों की रक्षा करने में सिटी कर्मचारी नाकाम हो रहे हैं, जिसके कारण हम इन कथित मोबाइल जू के प्रचालन में असफल सिद्ध हो रहे हैं। आज स्थिति यह हो गई हैं कि हम इन पशुओं का पालन पोषण करने में असमर्थ हो रहे हैं, परन्तु अब यह कार्य केवल मंत्रियों व अधिकारियों की राय पर नहीं होगा, बल्कि इसके लिए पशुओं से संबंधित लोगों की राय ली जाएगी। गौरतलब हैं कि कैनेडा में पहले से ही बंदर, चीता और एलीगेटरस पालने पर या रखने पर 240 डॉलर तक का जुर्माना होगा। लेकिन लोगों की राय में यह जुर्माना बहुत कम हैं और लोगों के प्रति इस प्रकार के कार्यों का अधिक भय नहीं हो पाया, क्योंकि जुर्माना राशि बहुत कम हैं और इस प्रकार के कार्यों के लिए किसी भी प्रकार की कारावास प्रक्रिया नहीं हैं। कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें पूर्ण रुप से यह ज्ञान ही नहीं कि किस प्रकार के जानवरों को घर में रखना चाहिए कि नहीं। इस कारण से इस मिशन की सफलता के लिए कुछ बातों की सटीक जानकारी अत्यंत आवश्यक हैं। इसी जानकारी के लिए एक जागरुकता मिशन प्रारंभ होनेे जा रहा हैं, जिसमें लोगों से प्रार्थना कि जाएगी वे ऐसे प्रतिबंधित जानवरों का ध्यान रखे, जिन्होंने भूलवश या त्रुटिपूूर्ण ऐसा कोई जानवर उनके घर से मिल भी जाता है तो उसे मोबाइल जू में जमा किया जाएगा। इसके अलावा उन जानकारों की सूची बनाई जाएगी जो इस बारे में अधिक जानकारी दे सके।
Comments are closed.