ब्रैम्पटन सिविक के ईआर को करना होगा अभी और इंतजार

ओंटेरियो सरकार द्वारा घोषित बजट में लगभग 518 मिलीयन डॉलर अस्पतालों के लिए रखा गया धन हैं जिसमें ब्रैम्पटन सिविक अस्पताल भी शामिल होगा, इस घोषणा से मरीजों को थोड़ी राहत तो होगी परन्तु यह सुख उनके लिए कम समय में ही समाप्त हो सकता हैं, ऐसा कुछ जानकारों का मानना हैं। पिछले हफ्ते घोषित इस बजट के दौरान प्रस्तावित राशि में दो से तीन प्रतिशत तक की वृद्धि की गई हैं, जिसपर समीक्षकों का दावा हैं कि यह बढ़ोत्तरी बिना किसी ठोस दावे के होने से इसमें संशय हैं, उनका मानना हैं कि इस घोषणा से महंगाई और अधिक बढ़ेगी, इससे केवल बीसीएच पर आपतिक विभाग को होगा कुछ लाभ। ओंटेरियो हैल्थ कॉलीशन की कार्यकारी निदेशक नाताली मेहरा ने कहा कि हमारे अस्पतालों ने अपने बिस्तरों की संख्या में कटौती की हैं और पिछले कुछ वर्षों में कर्मचारियों में भी कमी की, इसका मुख्य कारण प्रांत द्वारा कम धन उपलब्ध करवाना हैं, यदि आप पूरे देश के अस्पतालों की स्थिति पर नजर डाले तो ओंटेरियो में प्रति व्यक्ति सुविधा बहुत कम हैं, यदि हम ऑर्गनाइजेशन ऑफ इकॉनोमिक कॉ-ओपरेशन एंड डेवलपमेंट (ओईसीडी) नेशनस के आंकड़ों को देखें तो हमारी गिनती नीचे से तीसरी हैं। धन की केवल घोषणा मात्र से अस्पतालों में बढ़ती भीड़ पर नियंत्रण नहीं लगाया जा सकता। ओंटेरियो में औसतन 1000 व्यक्तियों पर केवल 2 से 3 बिस्तर ही उपलब्ध हो सकते हैं, और ब्रैम्पटन में यह स्थिति और अधिक दयनीय हैं। सूत्रों के अनुसार ईआर, आईसीयु और अन्य विकसित संस्थाओं को अतिरिक्त 250 मिलीयन डॉलर की आवश्यकता होगी।

You might also like

Comments are closed.