गैरकानूनी स्थानीय परिवारों पर नजर रखेगा ब्रैम्पटन

कैनेडियन नगरपालिकाओं में से सबसे अधिक ब्रैम्पटन की जनसंख्या में वृद्धि देख जा रही हैं और इसके कारण अफॉर्डेबल हाऊसींग योजना की मांग भी दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं, इस मांग में एकल परिवार घरों की संख्या में इजाफा देखा गया, परन्तु पूर शहर में इन घरों में गैरकानूनी रुप से बहुउद्देशीय परिवार रह रहे हैं। इस कारण से सिटी नेताओं द्वारा विधानसभा में इस प्रकार के कानून पर जोर दिया गया जिससे इस समस्या का हल निकल सके। प्रांतीय काउन्सिलर गेएल माईल्स ने योजना कमेटी के दौरान कहा कि इस समस्या का शीघ्र ही हल निकालना होगा, नहीं तो इसके दुष्प्रभाव और अधिक भयावह होगें, कुछ स्वार्थी लोग इस प्रकार के घर खरीदकर उन्हें बहुउद्देशीय कार्यों में लगा रहे हैं, जिन्हें रोकना होगा, एक व्यक्ति के पास ऐसे कई घर हो रहे हैं। माइल्स द्वारा सितम्बर 2016 की कर्मचारी रिपोर्ट में बताया गया कि हमारे पास ऐसे साधनों की कमी हैं, जिससे हम इस प्रकार की गतिविधियों को रोक सके। इस रिपोर्ट में इसे रोकने के लिए कोई उपाय नहीं बताया गया, मेरे विचार से हमें इसके लिए कुछ और अधिक सोचना होगा, तभी इस प्रकार की गतिविधियों पर लगाम कसी जा सकेगी।

You might also like

Comments are closed.