नई रक्षा नीति के अंतर्गत सैन्य निवेश में ‘हॉल ‘ का सामना करना पड़ सकता हैं सज्जन को

रक्षामंत्री हरजीत सज्जन द्वारा निर्धारित नई नीति के अनुसार लिबरलस प्रत्याशित रक्षा नीतियों द्वारा सेना में बदलाव लाने की गुहार करेंगे। परन्तु वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों का मानना हैं कि इस योजना में ”हॉल ‘ ‘ हैं, जिसके कारण यह सफल नहीं हो सकेगी। हॉल का कारण बताते हुए पिछले कुछ वर्षों से सरकार द्वारा कैनेडियन आर्मड फॉर्सस में निवेश बहुत कम किया गया। साधनों पर चर्चा करते हुए बताया गया कि इससे सेना में धन की कमी आ रही हैं, जिसका प्रभाव यंत्रों पर हो रहा हैं और उन्हें बदलने पर भी अधिक विचार नहीं किया जा सक रहा हैं। इस अभाव के कारण प्रशिक्षण व हैलीकॉप्टरों से बचाव कार्य आदि करना बहुत कठिन हो रहा हैं, जिसके लिए सेना हजारों डॉलर की आवश्यकता हैं। यदि नई आवश्यकताओं को देखा जाएं तो सैन्य प्रशिक्षण हर क्षेत्र में असफल होगा। इस माह बेल्जियम में एकत्र हो रहे नाटो के सदस्यों को इस चुनौती पर पुन: विचार करना होगा जिससे इस समस्या का हल शीघ्र ही निकल सके और कोई बड़ी अप्रिय घटना होने से पहले ही कैनेडा की सैन्य शक्ति को सुधारा जा सके। वहीं दूसरी ओर सज्जन का मानना हैं कि इस नीति पर पुन: विचार की कोई आवश्यकता नहीं, उन्हें सरकारी योजनाओं पर पूर्ण भरोसा हैं और इस कारण से वह इस योजना के अनुसार ही सैन्य यंत्रों की खरीद करके आगे की योजना को अंजाम देंगे।

You might also like

Comments are closed.