एलसीबीओ ने अत्यधिक एल्कोहल मात्रा के कारण जिन/शराब वापस मंगवाई
सूत्रों के अनुसार लिकर कंट्रोल बोर्ड ऑफ ओंटेरियो द्वारा 1.14 लीटर बोतल ऑफ बॉम्बे सैफायर लंदन ड्राई जिन वापस मंगवा ली हैं, जिसका कारण बताया जा रहा हैं कि इन बोतलों की जांच में पाया गया कि लेबल में लिखे एल्कोहल वर्णन से जांच में विभिन्नता पाई गई। एलसीबीओ के अनुसार, प्रभावित शराब शहर के सभी स्टोरों से हटा दी गई हैं, जिसके कारण कोई नुकसान न हो सका। क्राउन कॉरपोरेशन ने कहा कि जांच में पाया गया कि इन बोतलों में 77 प्रतिशत एल्कोहल पाई गई, जबकि लेबल में इसकी मात्रा केवल 40 प्रतिशत लिखी गई। उपभोक्ता और लाईसेंस धारी विक्रेताओं का यहीं मानना हैं कि इस प्रकार के उत्पादों को अभी रोक देना ही उचित होगा और यदि वे इसके लिए नुकसान सहते हैं तो भी कोई गम नहीं। लोगों का स्वास्थ्य धन के लाभ से अधिक महत्वपूर्ण हैं।
Comments are closed.