कैनेडा के क्यूबेक प्रांत में बाढ़ से सैकड़ो लोग घर छोडऩे को मजबूर

कैनेडा के क्यूबेक प्रांत में भारी बारिश के बाद शहरों में बाढ़ का पानी घुसने से सैकड़ों की संख्या में लोगों को अपना घर छोडऩे के लिये मजबूर होना पड़ा है और वहीं सुरक्षा अधिकारी का मानना है कि मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को बारिश होने की आशंका के बाद यहां जलस्तर और बढने का खतरा मंडरा रहा है। शहर की एक प्रवक्ता ने बताया कि इस सप्ताह भारी बारिश के बाद क्यूबेक के सबसे बड़े शहर मांट्रियल के पश्चिम भाग के दो उपनगरों समेत कई जगहों पर बाढ़ का पानी घुस गया। बाढ़ की वजह से अबतक किसी के भी मरने की सूचना नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि मांट्रियल के महापौर डेनिस कोडेर ने बुधवार को इल मर्सिअर के छोटे द्वीप उपनगरों में रहने वाले लोगों को अपने घर छोडने के लिए कहा था। रेडियो कैनेडा द्वारा दिखाये गये तस्वीर के अनुसार कई राहत और बचावकर्मी क्यूबेक प्रांत के गेटीनियू शहर के पास पानी से भरे सड़कों पर लोगों की मदद कर रहें हैं। वहीं गेटीनियू शहर के 300 घरों के निवासियों को तत्काल घर छोडने की चेतावानी जारी की गयी है।

Here is a collection of places you can buy bitcoin online right now.

You might also like

Comments are closed.