काउन्सिल कवरेज की लाईव प्रस्तुति पर रोजरस टीवी का प्रसारण बंद करने पर सिटी नेता हैरानी में
स्थानीय सरकार द्वारा अचानक रोजर टीवी के प्रसारण पर रोक लगाने पर सिटी नेताओं को भारी हैरानी हो रही हैं, ब्रैम्पटन मेयर लिंडा जैफरी ने कहा कि इस निर्णय से मैं बहुत अधिक दुखी हुई, कमेटी द्वारा काउन्सिल की न्यूज संबंधी कार्यक्रम को 31 अगस्त तक बंद करने का समय दिया है। इस चैनल के बंद होने से 15 लोगों के रोजगार पर प्रभाव पड़ेगा, जिसके परिणामस्वरुप मीडिया उद्योग में सामाजिक प्रचालनों पर भी रोक लगेगी। रोजरस का प्रसारण ब्रैम्पटन, मिसिसॉगा और पील प्रांत काउन्सिलस में होता हैं, इसके साथ साथ पील प्रांत पुलिस बोर्ड सभा का भी कवरेज करता हैं, शहरी केंद्रों में इसका नेटवर्क जबरदस्त हैं। मेयर लिंडा ने कहा कि यह चैनल लगभग सभी राजनैतिक गतिविधियों का प्रसारण बहुत ही उत्तम प्रकार से करता है। भूतकाल में 2012 में रोजरस ने केवल काउन्सिल सभाओं का प्रसारण किया था। लेकिन समय के साथ साथ इसने अपने प्रसारण माध्यमों को भी बढ़ा दिया। ब्रैम्पटन शाखा में इसके सबसे अधिक कर्मचारी हैं। 2007 में ब्रैम्पटन दूरसंचार के माध्यम का सबसे नया तरीका माना जा रहा था। ऐसे ही किसी को 25 प्रतिशत कटौती के साथ इसके नए चैनल का शुभारंभ 1 सितम्बर को होना हैं।
Read the latest car news and check out newest photos, articles, and more from the Car and Driver Blog.
Comments are closed.