कंजरवेटिव का सज्जन पर राजनैतिक हमला
औटवा। हरजीत सज्जन एक बार फिर अपने कार्यों के लिए सबकी चर्चा का विषय बिन गए हैं, इस बार विपक्षी कंजरवेटिव ने रक्षामंत्री को उनके कार्यों की समीक्षा पर खरा नहीं उतरने का आरोप लगाया हैं। कंजरवेटिव रक्षा समीक्षक जेम्स बेजान ने कहा कि सज्जन हाउस ऑफ कॉमन में पूरे विश्वास के साथ अपनी बात नहीं रख पाते, जिन सांसदों ने उन्हें यह मौका दिया वह भी उन पर पूर्ण विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। यद्यपि सज्जन एक पूर्व सैनिक और अफगान युद्ध के योद्धा रह चुके हैं, उन इससे भी अधिक तेज हमलों को सहन करने की आदत हैं। गौरतलब हैं कि अफगान युद्ध में सज्जन में ऑपरेशन मेडयुसा का महत्वपूर्ण संचालन भी किया। कैनेडा द्वारा उस समय तेजी से निर्णय नहीं लेने के कारण सज्जन ने उस बात के लिए माफी भी मांगी, परन्तु विपक्ष उनको माफ करने के मूड में नहीं हैं और बार-बार उनके इस्तीफे की मांग उठा रहा हैं। बेजान ने अपने संबोधन में कहा कि हम ऐसे रक्षामंत्री को नहीं सह सकते जिसका पिछला रिकॉर्ड अविश्वासपूर्ण रहा हो, यह राजनीति हैं, और इसमें उत्कृष्ट योगदान वाला ही रह पाता हैं। सज्जन का पक्ष रखते हुए कैनेडा के परिवहन मंत्री मार्क गारनीयू ने कहा कि हमें आगे बढ़ना चाहिए और नई रक्षा नीति पर काम करना होगा। वैसे रक्षामंत्री ने अपने किए पुराने गलत निर्णय के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली हैं।
Comments are closed.