ट्रुडो को मीडिया की आजादी के लिए करना होगा बहुत काम
यदि जस्टीन ट्रुडो चाहते हैं कि कैनेडा के मीडिया जगत में अत्यधिक लोकतांत्रिक आजादी हो तो इसके लिए पत्रकारों और उनके संसाधनों के मध्य अधिक सुरक्षात्मक नीतियां बने
टोरंटो। विश्व प्रैस स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित एक प्रैस कॉन्फ्रैन्स को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने माना कि देश की मीडिया को अधिक लोकतांत्रिक स्वतंत्र बनाने के लिए मीडिया और उनके विभिन्न संसाधनों के मध्य अधिक आजादी होनी चाहिए। इसके लिए वह कैनेडा मीडिया को अमेरिका और संयुकत राष्ट्र की मीडिया की पंक्ति में लाना चाहते हैं। इसी माह वह इस प्रकार का कानून लाने वाले हैं जिससे मीडिया को अधिक स्वतंत्रता मिल सके। गौरतलब हैं पिछले वर्ष अक्टूबर में मॉन्ट्रीयल के ला प्रैसी समाचार पत्र के कॉलमनीस्ट पैट्रीक लेगासी ने इस संबंध में नई नीतियां लाने की बात उठाई थी, उन्होनें अपनी कई महीनों की मेहनत से एक पुलिस अधिकारी की जासूसी भी कि जिसके लिए उन्हें उसका सैलफोन ट्रैक भी करना पड़ा, जिससे उन्हें उस अधिकारी की पूरी जानकारी मिल सके। परन्तु उनके इस कार्य को संदेह की नजर से देखा जाने लगा, उनके द्वारा की गई जासूसी को गलत तरीका बताया, किसी के भी बारे में जानने के लिए, इसके लिए मीडिया जगत में स्वतंत्रता के लिए ठोस कदम उठाएं जाने चाहिए, जिससे इस प्रकार की घटनाएं नहीं हो सके और पत्रकारों की सुरक्षा भी बनी रहे। प्रधानमंत्री ने आरसीएमपी को निर्देश दिए कि वे शीघ्र ही इस विषय पर अपनी कोई नई योजना बनाएं, जिसका वह स्वयं अवलोकन करेंगे और शीध्र ही इस पर कोई ठोस कदम उठाऐंगे।
Comments are closed.