मैकरॉन को नए फ्रैन्च राष्ट्रपति बनने पर ट्रुडो ने दी बधाई

औटवा। फ्रान्स के नए राष्ट्रपति बनने पर एमानुएल मैकरॉन को प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने अपना बधाई संदेश भेजा, फ्रांस के मतदाताओं ने इस बार अपने लिए युवा राष्ट्रपति का चयन किया, गौरतलब हैं कि मैकरॉन ने अपने अनुभवी प्रतिद्वंदी को हराकर यह सीट भारी अंतराल से जीती। मैरीन ली पेन के शासन को नकारते हुए जनता ने मैकरॉन को 65 प्रतिशत अधिक मत देकर जीता दिया, गौरतलब हैं कि लगभ्रग 57000 फ्रैन्च नागरिक कैनेडा में रहते हैं, जिन्होंने गत शनिवार को हुए मतदान में भी हिस्सा लिया, उन्हें आशा हैं कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति कैनेडा के साथ भी उच्च स्तरीय सहयोग में साथ होंगे। ट्रुडो ने अपने संदेश में कहा कि कैनेडा और फ्रांस के संबंध प्राचीन काल से ही मधुर बने हुए हैं और हम भी इसे आगे मधुर ही बनाएंगे। इससे न केवल दोनों देशों में संबंध बढ़ेगें बल्कि लोगों की आवाजाही, व्यापार और देश की प्राचीन संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा।
You might also like

Comments are closed.