पर्यावरण सुरक्षा को लेकर कंजरवेटिव पार्टी पुन: नीति बनाएंगी
औटवा। कंजरवेटिव नेतृत्व के उम्मीदवार माईकल चॉन्ग ने कहा कि यदि वे चुने जाते हैं तो कार्बन टैक्स पर निष्पक्ष राजस्व की नीति प्रसारित करेंगे जिससे लोगों पर पडने वाले भारी कर के भार में कमी आ सके और लोगों को थोड़ी आर्थिक सहायता मिल सके। लेकिन उन्होंने यह भी माना कि यह बहुत सरल कार्य नहीं होगा। कैनेडियन प्रैस को अपने एक साक्षात्कार में चॉन्ग ने कहा कि हमें यह जंग उस पार्टी के विरोध में लड़ना होगा, जो विज्ञापन जगत फैला हुआ हैं, और इसी के दमपर वह लोगों को भ्रमित करने में सफल भी रहा, जिसे हमें खत्म करना होगा। लेकिन मुझे यह चुनौती मंजूर हैं। गौरतलब हैं कि चॉन्ग सन् 2004 में कंजरवेटिव से जुड़े, और इस बार वह इस पार्टी के मुख्य नेतृत्व पद के लिए इस दौड़ में शामिल हुए। कंजरवेटिव पिछले वर्ष से ही कार्बन करों में कमी के मुद्दे को लेकर विषय में हैं और इसके लिए वह हाउस ऑफ कॉमनस में चर्चा के लिए भी तैयार हैं। उन्होंने पहले भी यहीं माना था कि जनता को आर्थिक मदद ही उनका एकमात्र उद्देश्य हैं, जिसे वह हर हालात में पूर्ण कोशिश करेंगे। कंजरवेटिव पार्टी ने नई कार्बन-टैक्स नीति को एक नया नाम देते हुए कहा कि इसके लागू होने से रोजगार खत्म हो जाएगा, वे लोग जो फैक्ट्ररियों और कई औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं, इस नीति के संचालित होते ही बंद हो जाएगी, कैनेडा में अभी भी एक खास वर्ग इसी श्रेणी में आता हैं, जो अन्य स्त्रोंतों के स्थान पर ऐसे ही माध्यम से अपनी आजीविका पैदा कर रहा हैं, और इस नीति के लागू होते ही उसे अपने रोजगार की चिंता होगी।
Comments are closed.