ओंटेरियो हाइड्रो वन के विरुद्ध राजनैतिक शिकायतों को वैधानिक करने में जुटा
टोरंटो — ओंटेरियो सरकार हाइड्रो वन की बिक्री के विरोध में डाले गए मुकदमे को राजनैतिक बताते हुए इसे वैधानिक करने में जुट गया हैं। सरकार के वकील ने कैनेडियन युनियन ऑफ पब्लिक इम्लॉइज द्वारा डाले गए मुकदमें के विरुद्ध फाइल दायर कर दी है। मुकदमे का उद्देश्य इस बड़े विद्युतीय हस्तांतरण ईकाई की बिक्री को रोकना हैं, सीयुपीई ने आरोप लगाते हुए कहा है कि लिबरलस द्वारा अनुचित रुप से कार्यवाही की जा रही हैं, इनके साथ कुछ मिश्रित सरकार और अनुदान संचयक उद्योगपतियों के साथ कैबीनेट मंत्री भी शामिल हैं, इसमें वे बैंकरस भी शामिल हुए जो इस कार्यक्रम के लिए 7500 डॉलर तक का टिकट देकर आएं, ये बैंकरस इसके निजीकरण के पक्ष में हैं। गौरतलब है कि गत सोमवार को ही सरकार द्वारा इसके कुछ भाग की बिक्री की घोषणा कर दी गई हैं, जिसके अंतर्गत सरकार को लाखों का लाभ होगा और 50 प्रतिशत से कम स्वामित्व के साथ क्राउन इसे छोड़ देगा। सरकार इस मुद्दे पर बहस के लिए भी तैयार हैं क्योंकि उनका मानना हैं कि यह कार्य कोई गैरकानूनी नहीं हैं और न ही इसमें किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी है। सीयुपीई ओंटेरियो के फ्रैड हाहन ने कहा कि प्रीमियर कैथलीन वीन ने इस विषय पर लोगों की राय भी नहीं ली और इस प्रस्ताव को आगे पारित कर दिया, अब इसके विरोध में उन्हें इसका जवाब कोर्ट में देना होगा।
Comments are closed.