जैकी चैन की गायिकी पर हुए फिदा

9bba45a60dda45b28277a91522e321dfनई दिल्ली. हास्य व एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर चीनी अभिनेता जैकी चैन ने जब दिल्ली के सीरीफोर्ट सभागार में चीनी संगीत पर आधारित मधुर गीत गाए तो पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा। लोग जैकी के सुरों पर झूमते नजर आए। लोगों के उत्साह को देखते हुए जैकी ने कहा कि उन्हें सिर्फ एक्शन ही नहीं बल्कि गाने का भी शौक है। जैकी दिल्ली में मंगलवार को शुरू हुए चीनी फिल्म महोत्सव में पहुंचे थे। उनकी एक झलक पाने को बचे व युवा बेताब हो रहे थे। इस दौरान कला, संस्कृति व फिल्मों के माध्यम से चीन व भारत के संबंधों को अधिक प्रगाढ़ बनाए जाने की कोशिश में एक कदम बढ़ाने का प्रयास जारी था।
भारत चीन आर्थिक सांस्कृतिक परिषद व चीन के प्रेस, प्रकाशन, रेडियो व टेलीविजन प्रबंधन संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस छह दिवसीय कार्यक्त्रम के तहत 10 चीनी फिल्में दिखाई जाएंगी। इनमें वहां की हालिया रिलीज फिल्में भी शामिल होंगी। 1महोत्सव का आगाज जैकी चैन निर्देशित फिल्म चाइनीज जोडिएक से हुई। 23 जून तक चलने वाले इस समारोह में कॉमेडी, समकालीन, एक्शन, रोमांटिक, एडवेंचर व न्यू एज सिनेमा पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन होगा। समारोह में दिखाई जाने वाली फिल्में नवीनतम तकनीक व स्टाइल से भरपूर होंगी। उद्घाटन समारोह में मौजूद में चीन सरकार के प्रेस, प्रकाशन, रेडियो, फिल्म व टेलीविजन प्रशासन के रायमंत्री काइ फुकाओ ने कहा कि भारत व चीन की फिल्मों में बेहद समानता है, क्योंकि दोनों ही देशों की
संस्कृति समाज एवं जीवन शैली में समानता है। भारत के केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि हमारे लिए सुनहरा अवसर है जब हम चीन की क्लासिक फिल्मों के माध्यम से वहां की संस्कृति को जानेंगे।

 

You might also like

Comments are closed.