बी.सी.चुनावों के परिणाम कुछ अलग करने की शुरुआत होंगे : क्लार्क
वैनकुअर। क्रिस्टी क्लार्क ने अपने संबोधन में कहा कि इस बार के ब्रिटीश कोल्मबिया चुनावी परिणाम अल्पसंख्यकों के पक्ष में आ सकते हैं, जो पिछले 65 वर्षों में पहली बार होगा, यह कुछ अलग करने की शुरुआत होगी। चुनावी परिणामों के पश्चात लिबरल नेता ने कहा कि इस बार मतदाताओं ने स्पष्ट संदेश दिया हैं कि देश के लिए जो भी करें वह मिलकर करें और अच्छा करें। क्लार्क ने उपस्थित अपने समर्थकों को कहा कि हमें जीतने के लिए 44 सीटों की आवश्यकता हैं, क्लार्क ने 87 में से 43 सीटे जीतकर एक मिसाल हासिल की हैं, परन्तु दूसरी ओर एनडीपी द्वारा 41 सीटे जीतने से स्थिति असमंजस में हो गई हैं। जबकि ग्रीनस को केवल तीन सीटें ही मिली जिसके कारण वह तीसरे स्थान पर हैं, चुनावी नतीजों को देखते हुए जनता क्लार्क को दूसरी बार प्रीमियर बनाना चाहती हैं, इससे पूर्व वह लिबरलस पार्टी की ओर से 2011 में प्रीमियर पद पर आसीन हुई थी, गौरतलब हैं कि क्लार्क ने अपने राजनैतिक जीवन का सफर 1996 में आरंभ किया, फिर उन्हें 2001 में लिबरलस के शिक्षा मंत्री के रुप में नियुक्त किया गया। उन्होंने अपना उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि आर्थिक विका और रोजगार सृजन हमारा मुख्य कार्य होगा, जिस पर हमें अभी बहुत कार्य करना होगा।
Comments are closed.