रियल स्टेट बाजार मार्च की तुलना में अप्रैल में रहा अधिक ठंडा
औटवा। कैनेडियन रियल स्टेट एसोसिएशन ने कहा कि घरों की बिक्री मार्च की तुलना में अप्रैल में और अधिक ठंडा रहा, जोकि इस उद्योग के लिए चिंता का विषय हैं। आंकड़ों को देखा जाएं तो मार्च की तुलना में अगले माह घरों की बिक्री 1.7 प्रतिशत तक गिरी हैं। यह गिरावट सबसे अधिक ग्रेटर टोरंटो में देखने को मिली। बिक्री में सभी क्षेत्रों में दो-तिहाई गिरावट देखी गई। पूरे देश की बात करें तो यह आंकड़ा 7.5 प्रतिशत तक चला गया हैं। पिछले महिने वास्तविक औसत घर का मूल्य 559,317 डॉलर तक रहा जोकि एक वर्ष में 10 प्रतिशत तक अधिक होने की संभावना जताई जा रही हैं। इसके अलावा यह उम्मीद जताई जा रही हैं जल्द ही ग्रेटर वैनकुवर और ग्रेटर टोरंटो मार्केटें इस मंदी के दौर से उभरेगी।
Comments are closed.