दोबारा उड़ान के लिए तैयार हुआ पीयरसन का रनवै

टोरंटो। दो माह के लंबे इंतजार के पश्चात पीयरसन का रनवै दोबारा मरम्मत के पश्चात खोल दिया गया हैं, इसके तैयार न हो पाने के कारण हवाई यातायात में भारी विलंभ और स्थगन की समस्याएं झेल रहा था। दो माह के पश्चात पुन: कार्यन्वित होने से हजारों हवाई यात्रियों ने राहत की सांस ली, पूरे देश में व्यस्तम रनवै में से एक है पीयरसन रनवै जिसके कारण हवाई यात्रियों को पिछले 2 महीने का अत्यधिक आफत झेलनी पड़ रही थी। इस रनवै की मरम्मत कार्य में लगभग 30 मिलीयन डॉलर की लागत आने बात मानी जा रही हैं, गौरतलब हैं कि 28 मार्च से पीयरसन रनवै मरम्मत के कारण बंद कर दिया गया था। उसके पश्चात लगभग दो माह पश्चात इसे सामान्य हवाई उड़ानों के लिए खोल दिया गया हैं। निर्माण कार्य के चलते लगभग 35 प्रतिशत हवाई उड़ानों को स्थगित किया जा रहा था, जिसके कारण प्रतिदिन 1200 से 1300 तक फ्लाईटस पर असर हो रहा था। जो अब समाप्त हो चुका हैं, और जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। जीटीएए ने कहा कि परेशानी झेल रहे देश के दक्षिणी और उत्तरी दिशा के लोगों को अब राहत की खबर यह हैं कि जल्द ही पीयरसन रनवै और अधिक सुविधाओं के साथ लोगों के लिए तैयार कर दिया गया हैं।
You might also like

Comments are closed.