कैनेडियन टैक्नॉॅलोजी से लुभाए विदेशी निवेशकों को : ट्रुडो
वैनकुवर। रैडमॉन्ड, वाशिंगटन में माईक्रोसॉफ्ट सीईओ सम्मेलन के अंतिम दिन अपने संबोधन में कैनेडा की टैक्रॉलोजी का प्रचार करते हुए ट्रुडो ने कहा कि मुख्य मल्टीनेशनल कंपनियां विदेशी निवेश को बढ़ाएं, इस सम्मेलन में विश्व के दिग्गज उद्योगपतियों के अलावा कई देशों के विदेश मंत्रियों ने भी भाग लिया। ट्रुडो द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासनिक विभाग से भेंटवार्ता के पश्चात, कैनेडा के उच्च स्तरीय टैक्रॉलोजी उद्योग के अवसरों और चुनौतियों को समझने का यह पहला मौका होगा। ट्रम्प की नीति अमेरिका फर्स्ट और स्वार्थी योजनाओं को नकारते हुए उन्होंने कहा कि कैनेडा ऐसा बिल्कुल नहीं करेगा। वह सभी देशों के साथ बराबरी की व्यापार नीति पर विश्वास रखता हैं और अपनी नई टैक्रॉलोजी को सभी देशों में समान रुप से कार्यन्वित करना चाहेगा और उसके लाभ से विकास की ओर बढ़ेगा। लिबरलस की प्रैस सचिव आंद्री लायन हाले ने कहा कि प्रधानमंत्री की सहभागिता इस सम्मेलन शोध प्रोत्साहन कार्यों में नए अवसर प्रदान करेगी, और टैक्रॉलोजी में नए अवसर प्रदान होगें, कैनेडा में वैश्विक व्यापार समझौते से विकास की नई बयार बहेगी, जिससे अर्थव्यवस्था में भी सहारा मिलेगा। ट्रुडो ने कहा कि रैडमॉन्ड के इस सम्मेलन में 150 कार्यपालक अभियंताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई, जिससे इस सम्मेलन की महत्ता की पहचान होती हैं। समीक्षकों का मानना है कि ट्रम्प अमेरिका को अंधकार की ओर धकेल रहे है, जिसे बचाना होगा अन्यथा यह देश बर्बाद हो जाएगा। कैनेडा के पास जेटीसन मैक्सिको है और अमेरिका के साथ डील के आधार पर वह नाफ्टा के प्रतिनिधियों से बात कर सकता है। आर्थिक सहयोगों के कारण यह स्थिति अविश्वसनीय नहीं लगती, परन्तु मैक्सिको की नीतियों के कारण हमें इस पर दोबारा सोचना होगा, इस निर्णय में देरी नहीं करनी चाहिए विदेश कार्यक्रम कमेटी के अनुसार जारी नीतियों में यह बात मानी गई कि कैनेडा और मैक्सिको को आपस में प्रत्यक्ष रुप से वार्तालाप करना चाहिए। जानकारों का मानना हैं कि बदलती आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए इस प्रकार के सम्मेलन होने देश के लिए अधिक लाभकारी होगें, क्योंकि इसमें विदेशी निवेश के साथ साथ वहां की संस्कृति व सभ्यता को पहचानने का भी मौका मिलता है। ट्रुडो द्वारा इस प्रकार के लाभ वाले अवसरों से सभी को लाभ मिलने की आशा हैं, दुनिया पहले से ही ट्रंप के बदले नियमों से अचंभे में हैं, लोगों को अपने व्यापार संबंधों में बड़े बदलावों का खतरा मंडरा रहा हैं विशेष तौर पर विदेश उद्योग में भारी मंदी छाने का डर लगा हुआ हैं।
Comments are closed.