ओंटेरियो ऑटिज्म प्रोग्राम के अंतर्गत शीघ्र ही परिवारों को मिलेगी सीधे फंडींग 

टोरंटो। ऑटिज्म पीड़ित बच्चों के परिवारों को सरकार के आर्थिक सहायता प्रोग्राम के अंतर्गत दो रुपों में सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही हैं, जिसमें पहली योजना के अंतर्गत वह सरकारी सेवाएं प्राप्त कर अपना फंड कटवाएं या सीधे तौर पर फंड प्राप्त कर अपने बच्चे का ईलाज प्राईवेट थैरेपी द्वारा करवाएं। लिबरल सरकार द्वारा गत गुरुवार को की गई घोषणा के दौरान 533 मिलीयन डॉलर की राशि ओंटेरियो ऑटिज्म प्रोग्राम के अंतर्गत उपलब्ध करवाई जाएंगी, जिसमें यह राशि सीधे तौर पर उन परिवारों को मिलेगी जो अपने ऑटिज्म पीड़ित बच्चों का प्राईवेट ईलाज करवाना चाहते हैं। ओंटेरियो ऑटिज्म कॉलीएशन के अध्यक्ष ब्रुश मक्लनतोश ने कहा कि यह सुविधा उन्हें 12 वर्षों तक मिलेगी, उन्होंने आगे कहा कि मेरे विचार से यह सुविधा उन्हें अधिक सरल रहेगी, इससे सरकार को भी प्रत्येक बच्चे पर कम खर्च करना पड़ेगा, और प्रत्येक बच्चे के अभिभावकों को भी अपनी सुविधा अनुसार आर्थिक सहायता मिलने के पश्चात वह अपनी मर्जी से अपने बच्चे का ईलाज करवा सकेंगे, इस स्थिति में दोनों पक्षों को ही लाभ होगा। इस सुविधा के कारण अब थैरेपिस्ट आपके घर आ सकता हैं, आप अपने मनचाहे थैरेपिस्ट को चुन सकते हैं, इसमें कोई भी सरकारी दखल अंदाजी नहीं होगी। लिबरल सरकार की नई नीति के अंतर्गत अब आपके बच्चे को उसकी सुविधा के अनुसार सेवाएं मिल सकेगी। माना जा रहा हैं कि सरकार इस नीति को साल के अंत से प्रारंभ करेगी। लेकिन यह भी सुनिश्चित किया गया हैं कि इस कार्यक्रम को 2018 तक नहीं खींचा जाएगा, सरकारी सूत्रों के अनुसार चार वर्ष के पश्चात आपके बच्चे की आईबीआई फंडींग रोक दी जाएगी और निजी थैरेपी के लिए 8000 डॉलर देकर उन्हें प्रतीक्षा सूची से भी हटा दिया जाएगा। बाल व युवा सेवा मंत्री माईकल कॉटयू ने घोषणा की हैं कि साल के अंत में लोगों को सीधे तौर पर आर्थिक सहायता हेतु फंडींग की जाएगी जो उनके लिए उत्तम सिद्ध होगा। ओंटेरियो के ऑडीटर के अनुसार सरकार को भी इस नई योजना से लाभ होगा पहले उन्हें जिस सेवा के लिए 55 डॉलर तक देना होता था, वहीं अब उन्हें नकद के रुप में 37 डॉलर ही प्रावधान करवाने होंगे।
You might also like

Comments are closed.