ओंटेरियो राजनेता जगमीत सिंह ने एनडीपी नेतृत्व की दौड़ मचाई हलचल

औटवा। एनडीपी नेतृत्व के लिए ओंटेरियो विधानसभा में अपनी नई पहचान बनाने वाले जगमीत सिंह की ख्याति दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, सूत्रों के अनुसार टॉम मलकेयर के पद पर आसीन होने वाले सिंह पहले अश्वेत नागरिक होंगे, जो इतने बड़े पद के लिए चुने जाएंगे। केंद्रीय शासन की नीति को अपनाने के लिए यह बहुत बड़ा बदलाव होगा, यदि वह इस पद के लिए चुने जाते हैं तो। गत दिनों ब्रैम्पटन, ओंटेरियो स्थित बॉम्बे पैलेस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सिंह ने अपने समर्थकों के साथ प्रांतीय पार्टी के उप नेताओं को अपनी ओर करने के लिए तैयारियां आरंभ कर दी हैं। इनके समर्थकों में मानीटोबा के विधानसभा सदस्य नहानी फॉन्टेन, पार्टी युवा विंग के उपायध्यक्ष चातुर, क्यूबेक संस्थापक और पूर्व प्रवक्ता जैक लैटॉन और पील स्कूल बोर्ड ट्रस्टी हरकीरत सिंह आदि शामिल हैं। इन लोगों की उपस्थिति सिंह की सफलता को और अधिक पक्का कर रहे हैं। यदि सिंह अपने मिशन में सफल रहते हैं तो वह पहले सिख होगें जो कैनेडा के सर्वोच्च पद पर आसीन होंगे। बैलान्गर ने कहा कि इस समय माहौल बदलाव का चल रहा हैं, बदलते दौर में जनता सदैव ही नवीनतम चयन को चुनती हैं, जिससे उन्हें व देश को नए विकास के साथ नई  सोच को भी समझने का मौका मिलें। वर्ष 2015 में चुनावों में मिली भारी असफलता का कारण टॉम मलकेयर को समझा गया, जिन्होंने अपना विश्वास लोगों में नहीं बनाए रखने के कारण पार्टी ने इसका खामियाजा भुगता। क्वीनÓस यूनिवर्सिटी श्रम व इतिहास प्रौफेसर क्रिस्टो एैवलस ने कहा कि इस प्रकार के चयन में पार्टी को लाभ के बजाय नुकसान भी हो सकता हैं, एक सिख नेता से ईसाई व मुसलमान समुदाय के लोग पार्टी से जुड़ना कम चाहेंगे, कुछ लोगों को पगड़ी से परेशानी हो सकती हैं तथा अन्य को इसके भगवा रंग से, इन बिन्दुओं को देखने पर पार्टी में जगमीत की स्थिति कमजोर होती जान पड़ रही हैं। वहीं पार्टी के कुछ अन्य सदस्यों का मानना हैं कि इस समय बदलाव की राजनीति चल रही हैं, लोगों के मन में कई प्रकार के सवालों के जवाब देने वाले को ही वह चुना जाता हैं।
You might also like

Comments are closed.