मिसिसॉगा काउंसलरों को भय ओएमबी के सुधार से, विकास आवेदनों की बाढ़ ना आ जाएं

मिसिसॉगा। ओंटेरियो नगरपालिका बोर्ड के सुधार की घोषणा होते ही मिसिसॉगा काउन्सिलरों ने अपनी चिंता जताते हुए कहा कि इससे काम नियंत्रण में होने के स्थान पर कहीं और अधिक न बढ़ जाएं, इसे हमें सर्तकता से समझना होगा। क्वासी-न्यायाधिकार निकाय की प्रांतीय योजनाओं के अनुसार इसके निर्णय लेने की शक्ति और नगरपालिका परिषदों का नियंत्रण अब सीमित हो जाएगा। यदि इसे लागू किया गया तो, इसका निर्णय अब लोकल प्लानिंग अपील ट्रिब्यूनल द्वारा लिएं जाएगे, ऐसा केवल तभी होगा जब सिटी इन कार्यों को करने में अपनी असफलता दिखाएं। मेयर बॉनी क्रोम्बी ने कहा कि यह बदलाव प्रीमियर कैथलीन वीन की सरकार द्वारा भूमि और योजनाओं के नियमों में नया बदलाव करके उन्हें पुनरुत्थान करना हैं, जिससे सिटी काउन्सिल द्वारा इसके स्वामित्व का निर्णय में और अधिक सुधार हो सके।  लेकिन दुविधा यह हैं कि प्रस्तावित कार्य में बहुत समय लगेगा और इसके क्रियान्वयण की प्रणाली लंबी खिंचेगी परन्तु लोगों को घोषणा के अनुसार ओएमबी के कार्यों में कटौती की सूचना से ही हडकंप मच जाएगा और वह इसके लिए विकास के आवेदन देने आरंभ कर देगे, जिससे कार्यालयों में आवेदनों की बाढ़ सी आ जाने का भय हैं। सिटी के मुख्य योजनाकार एड साजेसकी ने कहा कि यह समय अभी केवल निरीक्षण का होना चाहिए, पहले इसे विधानसभा में पेश किया जाए, उसके पश्चात सबके मत के अनुसार कार्य करना होगा, इसमें छुपे गैर आवश्यक व आवश्यक पहलुओं पर भी गौर करने की आवश्यकता हैं। ओंटेरियो होम बिल्डरस एसोसिएशन के अध्यक्ष जॉ वक्कारों ने कहा कि यदि नया ट्रिब्यूनल स्थानीय राजनैतिक कार्यों को अच्छी प्रकार से कर लेता हैं तो वह केवल निम्बी काउन्सिल के योजना निर्णयों को पुन: चयनित कर पाएगा। इसी प्रकार अन्य ने कहा कि इस समय सिटी ऑफ मिसिसॉगा के ओएमबी केसों की संख्या 53 हैं इसके बदलाव के पश्चात उनका क्या होगा, इस बात पर भी संशय बरकरार हैं।
You might also like

Comments are closed.