अवैद्य धंधों की वैद्य मुद्रा बनती जा रही है बिटकॉइन
दुनिया भर में रैनसमवेयर वायरस “वॉनाक्राई” से दशहत का माहौल बना हुआ है। वैश्विक साइबर हमले की भयावहता का अंदाज इससे लगाया जा सकता है कि 150 देशों के 2 लाख से ज्यादा कंप्यूटर बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। इसमें फिरौती जिस मुद्रा में मांगी जा रही है, वह ”बिटकॉइन” है। अब प्रश्न उठता है कि बिटकॉइन की ऐसी क्या विशेषता है कि फिरौती इसी मुद्रा में माँगी जा रही है?सर्वप्रथम समझते हैं कि बिटकॉइन क्या है?
Comments are closed.