पील पुलिस अधिकारी अपने कार्यकाल को दो वर्ष और बढ़ाने की अपील की
पील पुलिस मुखिया जैनीफर ईवानस जो पिछले दो वर्षों से अपने बोर्ड के साथ विवादों में फंसे हुए ने कहा कि वह अपने इस अनुबंध को दो वर्ष और अधिक बढ़ाना चाहती हैं
टोरंटो। पिछले दो वर्षों से पील पुलिस बोर्ड के साथ विवादों में छाई रही पील पुलिस मुखिया जैनीफर ईवानस ने अपने कार्यकाल को बढ़ाने की अपील की हैं, ईवानस ने सुनिश्चित किया कि पील पुलिस सेवा बोर्ड में वह और अधिक कार्य करना चाहती हैं और इस वर्ष समाप्त होने वाले अपने कार्यकाल को अगले दो वर्षों तक बढ़वाना चाहती हैं, जिससे इस बोर्ड को अपनी और अधिक सेवा दे सके। उन्होंने अपने संदेश में लिखा कि मैं कड़ी मेहनत के साथ अपना दायित्व निभाऊंगी और संस्था में कार्यरत महिलाओं व पुरुषों के साथ एक समान व्यवहार करने का वचन देती हूं, गौरतलब हैं ईवानस के कार्यकाल के अंतर्गत कुछ सामुदायिक ग्रुपस और निजी नागरिकों ने इनके र्दुव्यवहारों की हमेशा बात की हैं, जिसके कारण उनके कार्यकाल को और बढ़ाना बोर्ड के लिए दुविधाजनक हो रहा हैं, यद्यपि बोर्ड के साथ भी उनके मतभेद जगजाहिर हैं। उनके नाम को खराब करने वाली सबसे त्रुटिपूर्ण घटना अप्रैल में मानव अधिकार ट्रिब्यूनल ने उनके आरोपों को सही ठहराया था, जिससे उनके कार्यकाल को बढ़ाना बोर्ड के लिए दुविधा की स्थिति बन गया हैं। ईवानस के कार्यों की समीक्षा हेतु स्थापित स्वतंत्र समानरता और विविधता के लिए बनाए गए बोर्ड के अध्यक्ष अमरीक अहलुवालिया, ब्रैम्पटन मेयर लिंडा जैफरी और मिसिसॉगा मेयर बोनी क्रॉम्बी होगी, जोकि उनके पुलिस कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों पर विचार करेंगे।
Comments are closed.