टोरंटो के हाई पार्क में शरणार्थियों ने लगाए पौधे

टोरंटो। जॉर्डन से लगभग डेढ़ वर्ष पहले कैनेडा आएं घेडर बिसमर और उनके साथ अन्य शरणार्थियों ने आज टोरंटो के हाई पार्क का भ्रमण किया, और अपने जीवन में आएं बदलावों के बारे में पत्रकारों को बताया, गत शनिवार को एक भ्रमण यात्रा के दौरान लगभग 50 शरणार्थियों को टोरंटो के हाई पार्क की यात्रा करवाई गई, जिसमें उन्होंने नए पौधे लगाकर अपने जीवन की नई शुरुआत करने की नींव रखी। टूगेदर प्रोजैक्ट द्वारा आयोजित इस यात्रा के अंतर्गत सरकारी सहयोग द्वारा इन शरणार्थियों को सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण द्वारा इनके द्वारा शहर में घुलने मिलने की नीति को और अधिक बढ़ाया गया, जिसमें शरणार्थियों और स्वयंसेवकों में आपसी रिश्ता और अधिक मजबूत हो सके। ये शरणार्थी ईराक और सीरिया के युद्ध के बीच में फंसे होने के कारण अपनी खुशियां मनाना ही भूल गए थे, परन्तु कैनेडा आकर उन्हें ऐसा लग रहा हैं जैसे उन्हें नए पंख मिल गए हो और एक नया आकाश उड़ने के लिए, यात्रा के दौरान हिल ने कहा कि प्रकृति के सम्मान से ही नए जीवन के प्रारंभ में गति मिलेगी। आज चारों ओर केवल कंक्रीट और ऊंची ऊंची ईमारते ही हो गई हैं इससे प्रकृति को दिन प्रतिदिन नुकसान हो रहा हैं, हमारे द्वारा इस प्रकार के प्रयासों से ही इसे बचाया जा सकता हैं। वैसे जलवायु परिवर्तन में कैनेडा शुरु से ही गंभीर रहा हैं और इसके लिए समय-समय पर कैनेडा दुनिया के साथ उचित नीतियों पर विचार विमर्श करने में सदैव अग्रसर रहा हैं।
You might also like

Comments are closed.