पानी लाने में देरी पर विधायक ने बस होस्टेस को जड़ा थप्पड़
इस्लामाबाद। पाकिस्तान मुस्लिम लीग [नवाज] के विधायक पर एक बस परिचारिका को पानी लाने में देरी करने पर थप्पड़ मारने और बाद में जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कराने का आरोप लगाया गया है।
मामला पंजाब प्रांत के पीएमएल-एन विधायक निघत शेख से जुड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार शेख रविवार को एक निजी बस से इस्लामाबाद से लाहौर जा रहे थे। उन्होंने रास्ते में बस परिचारिका से पानी लाने को कहा। उसने ऐसा ही किया, लेकिन न जाने क्यों विधायक गुस्सा हो गए और उसे पीटना शुरू कर दिया।
बस से मौजूद मुसाफिरों ने मामले में दखल देते हुए विधायक पर कानूनी कार्रवाई करने को लेकर हंगामा करने लगे। ड्राइवर बस के साथ स्थानीय पुलिस स्टेशन पहुंच गया। लेकिन पीएमएल-एन नेता ने उलटा परिचारिका के खिलाफ ही जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत करा दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर परिचारिका को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे सबूतों के अभाव में छोड़ दिया गया। पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने इस संबंध में पुलिस से जांच रिपोर्ट देने को कहा है।
Comments are closed.